सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Diamond League Finals 2024: डायमंड लीग के फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, पाकिस्तान के अरशद नदीम को धूल चटाया

भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा एक बार फिर से जलवा बिखेर रहे है। उन्होंने डायमंड लीग के फाइनल्स में जगह बना ली है।

Rashmi Singh
  • Sep 6 2024 3:40PM

भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा एक बार फिर अपना जलवा बिखेर रहे है। उन्होंने डायमंड लीग के फाइनल्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है। खास बात यह है कि, नीरज ने पाकिस्तान के अरशद नदीम को हराया है। नदीम इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाए हैं। हालांकि नीरज के साथ एंडरसन पीटर्स ने भी क्वालिफाई कर लिया है। 

 

Diamond League Finals 2024: नीरज चोपड़ा का डायमंड लीग फाइनल्स में दिखेगा जलवा, क्यों क्वालीफाई नहीं कर पाए अरशद नदीम?

बता दें कि, नीरज ने इस साल चार में से सिर्फ दो इवेंट में हिस्सा लिया था। हालांकि, इसके बावजूद वे क्वालिफाई कर गए हैं। नीरज ने ज्यूरिख डायमंड लीग 2024 में हिस्सा नहीं लिया था। उन्होंने बताया था कि यह फैसला रणनीति को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। डायमंड लीग फाइनल्स के लिए क्वालिफाई करने के लिए टॉप 6 में रहना जरूरी है। रैंकिंग में नीरज चौथे स्थान पर हैं, इस कारण वह इस लीग के लिए क्वालिफाई हो गए है। 

डायमंड लीग फाइनल्स के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए अरशद 

जानकारी के लिए बता दें कि, भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा डायमंड लीग के फाइनल में पहुंच गए है। हालांकि, इस बार नीरज का मुकाबला ओलंपिक में गोल्ड विजेता अरशद नदीम से नहीं होगा।  इन दोनों के बीच कोई प्रतिस्पर्धा नहीं होगी। क्योंकि, पाकिस्तान के अरशद नदीम इस भाला फेंक स्पर्धा के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए है। दरअसल, अरशद रैंकिंग में पिछड़ गए, वह आठवें स्थान पर हैं। रैंकिंग में जर्मनी के ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स टॉप पर हैं। वहीं जर्मनी के जूलियन वेबर दूसरे स्थान पर है। तीसरे नंबर पर चेक के जैकब हैं। वहीं चौथे स्थान पर हैं नीरज चोपड़ा। 

फाइनल्स में नीरज को मिलेगी कड़ी टक्कर 

 नीरज चोपड़ा को डायमंड लीग के फाइनल्स में कड़ी चुनौती मिलने वाली है। दरअसल एंडरसन पीटर्स से नीरज का फाइनल में टक्कर होगा।  एंडरसन का अब तक शानदार रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वे वर्ल्ड चैंपियनशिप में दो बार गोल्ड जीत चुके है। एंडरसन ने 2019 और 2022 में गोल्ड अपने नाम किया था। 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार