झारखंड में आज यानी बुधवार को लोकतंत्र के महापर्व का आगाज हो गया है. दरअसल, 15 जिलों की 43 सीटों पर हो रहे मतदान में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन के बीच है.जिसमें पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गया है. मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा.आज कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी. इसमें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, पूर्व सीएम मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा और महुआ माजी जैसे बड़े नेता शामिल हैं.
झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने पहले चरण में वोटिंग की. राज्यपाल ने लोगों से अपना वोट 'बुद्धिमानी से' इस्तेमाल करने और बड़ी संख्या में घरों से निकलने की अपील की. उन्होंने कहा,'मैं लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने और बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं.'
#WATCH | Santosh Kumar Gangwar, Governor of Jharkhand casts his vote at a polling booth in Ranchi, Jharkhand #JharkhandAssemblyElections2024 pic.twitter.com/bwRe4JFlzB
जानकारी के लिए बता दें कि झारखंड में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी, 2025 को समाप्त हो रहा है. राज्य में 950 बूथ ऐसे भी हैं, जहां मतदान का समय शाम 4 बजे तक के लिए ही होगा. वहीं, पहले चरण की 43 सीटों के लिए 15344 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 200 कंपनियां तैनात की गई हैं.
निर्वाचन आयोग के अनुसार, झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 683 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें 73 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं. पहले चरण की 43 विधानसभा सीटों में से 17 सामान्य हैं, जबकि 20 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए और 6 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.