ईरान और इजराइल के बीच युद्ध की स्थिति के मद्देनजर केंद्र सरकार भारतीय एयरलाइंस के लिए एडवाइजरी जारी की है. भारत ने ईरान की यात्रा न करने की लोगों को सलाह दी है. विदेश मंत्रालय ने कहा, “हम क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति में हाल ही में हुई वृद्धि पर बारीकी से नजर रख रहे हैं.
विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि भारतीय नागरिकों को ईरान की सभी गैर-जरूरी यात्राओं से बचने की सलाह दी जाती है. वर्तमान में ईरान में रहने वाले लोगों से अनुरोध है कि वे सतर्क रहें और तेहरान में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें.
बता दें कि इजराइल में ताबड़तोड़ मिसाइल हमले के बाद ईरान की संसद में जश्न मनाया गया है. बीती रात को हमले के बाद ईरान, लेबनान में जश्न मनाया गया और जमकर आतिशबाजी हुई. वहीं इस बीच 146 चीनी नागरिक और उनके परिवार के पांच सदस्य लेबनान से निकाले जाने के बाद चार्टर्ड फ्लाइट से बीजिंग पहुंचे.
वहीं इस बीच ये भी खबर आई कि डेनमार्क में इजराइली दूतावास के पास दो धमाके हुए हैं. कोपेनहेगन पुलिस ने बुधवार को कहा कि वे इजराइली दूतावास के पास हुए दो धमाकों की जांच कर रहे हैं.