सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Andhra Pradesh : चंद्रबाबू नायडू ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ... PM मोदी समेत कई दिग्गज रहे मौजूद

तेलुगु देशम पार्टी के मुखिया चंद्रबाबू नायडू ने आज यानी बुधवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

Sumant Kashyap
  • Jun 12 2024 11:50AM

तेलुगु देशम पार्टी के मुखिया चंद्रबाबू नायडू ने आज यानी बुधवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. नायडू ने विजयवाड़ा के केसरपल्ली आईटी पार्क में शपथ ली. चंद्रबाबू नायडू चौथी बार आंध्र प्रदेश के सीएम बने हैं. शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के साथ ही चिरंजीवी और रजनीकांत भी शामिल हुए.  

बता दें कि टीडीपी ने इस बार आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव में 175 में से 135 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए पूर्ण बहुमत हासिल किया है. सूबे में सीएम का नाम रिजल्ट के बाद से ही तय माना जा रहा था. वहीं, आज ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी भी ओडिशा के सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं. ओडिशा में बीजेपी ने 147 में से 78 सीटों पर जीत दर्ज कर बहुमत हासिल किया है. पार्टी ने एक दिन पहले ही मोहन माझी को विधायक दल का नेता चुना है, जो आज सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं.

 जानकारी के लिए बता दें कि चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार को NDA विधायकों को संबोधित किया. नायडू ने कहा कि उन्होंने दक्षिणी राज्य के लिए केंद्र सरकार से सहयोग मांगा है और इसके लिए ‘आश्वासन’ दिया गया है. उन्होंने संकल्प जताया कि अमरावती आंध्र प्रदेश की एकमात्र राजधानी होगी और पोलावरम परियोजना को पूरा किया जाएगा.

 इसके अलावा उन्होंने कहा कि बंदरगाह शहर विशाखापत्तनम को आर्थिक राजधानी और एक उन्नत विशेष शहर के रूप में विकसित किया जाएगा. बता दें कि तेलुगु देशम पार्टी के मुखिया चंद्रबाबू नायडू ने हाल के चुनावों के बारे में एनडीए की भारी जीत को अभूतपूर्व बताया. नायडू के अनुसार, उन्होंने पहले भी कई चुनावों की समीक्षा की है, लेकिन 2024 के चुनावों ने उन्हें सबसे अधिक संतुष्टि दी है.

 
 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार