सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

पानी की बर्बादी को रोकने के लिए आपने क्या काम किया? भीषण गर्मी के बीच जल संकट को लेकर दिल्ली सरकार पर भड़का SC

मामले में सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह कोई नया मामला नहीं है. पिछले कुछ सालों के दौरान यह मामला लगातार कोर्ट के सामने आता रहा है.

Geeta
  • Jun 12 2024 11:42AM
दिल्ली में भीषण गर्मी जारी है और वहीं इस भीषण गर्मी के बीच दिल्ली में जल का संकट बढ़ता जा रहा है. वहीं इस बीच एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से नाराजगी जताते हुए सवाल किया कि, टैंकर माफिया को रोकने के लिए आपने क्या कदम उठाए हैं. पानी की बर्बादी को रोकने के लिए आपने क्या काम किया? 

 

मामले में सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह कोई नया मामला नहीं है. पिछले कुछ सालों के दौरान यह मामला लगातार कोर्ट के सामने आता रहा है. ऐसे में अगर गर्मियों में हर साल इस तरह की दिक्कत होती है तो आपने उससे निपटने के लिए क्या कदम उठाए हैं?

 

मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, हम लगातार न्यूज़ चैनल पर देख रहे हैं कि किस तरह से दिल्ली में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. इसके अलावा अवैध तरीके से पानी को ले जाया जाता है. इसको लेकर क्या किया गया.

 

वहीं दिल्ली में पानी के संकट को लेकर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने एक उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में अधिकारियों की तरफ से एलजी को जानकारी दी गई कि हरियाणा से जो पानी छोड़ा जा रहा है, उसका 20 प्रतिशत पानी दिल्ली आने तक कम हो रहा है. 20 प्रतिशत पानी कहां गायब हो रहा है. इसका पता लगाना जरूरी है.

 

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से बात की है. एलजी ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि हरियाणा सीएम ने फिर दोहराया कि दिल्ली को आवंटित हिस्से के अनुसार पानी उपलब्ध कराया जा रहा है. 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार