सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

लखनऊ में बारिश के साथ ही फैलने लगे संचारी रोग, महापौर ने लिया जायजा

नगर निगम की स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा उक्त गाँव में निरीक्षण कर गाँव की गलियो व नालियों की साफ-सफाई कराने के साथ नालियों में एण्टीलार्वा का छिडकाव कराया गया और पुरे गाँव में फागिंग का कार्य भी कराया गया।

रजत के.मिश्र, Twitter - rajatkmishra1
  • Jul 17 2024 7:27PM

इनपुट- श्वेता सिंह, लखनऊ, twitter- @shwetamedia207

 
नगर निगम जोन 8 वार्ड शारदा नगर द्वितीय के अन्तर्गत नव विस्तारित क्षेत्र के मोहल्ला गजरीयन खेड़ा व कल्ली पश्चिम गाँव में संचारी रोग (डायरिया) के फैलने व मरीज की मृत्यु सम्बंधी सूचना प्राप्त होने पर लखनऊ महापौर सुषमा खर्कवाल आज मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया।
 
मौके पर ए०डी० स्वास्थ्य विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि गंजरीयन खेड़ा गाँव के तीन बिमार व्यक्तियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनका उचित तरीके से ईलाज चल रहा है। नगर निगम की स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा उक्त गाँव में निरीक्षण कर गाँव की गलियो व नालियों की साफ-सफाई कराने के साथ नालियों में एण्टीलार्वा का छिडकाव कराया गया और पुरे गाँव में फागिंग का कार्य भी कराया गया। गाँव मे स्थित तालाब में एण्टीलार्वा के छिडकाव के साथ ब्लीचिंग पाण्डर डाला गया। 
 
जलकल विभाग द्वारा संक्रामक रोग रोकथाम व एहतियात के तौर पर संयुक्त टीम द्वारा वार्णित स्थल पर शुद्ध व क्लोरीन युक्त पेयजल टैंकर लगवा दिये गये है ताकि भविष्य में जलापूर्ति को लेकर किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न होने पाये। जलकल विभाग द्वारा 05 घरो से जीवाणु व रासायनिक सैम्पल भी लिये गये, जिसे ग्रामीणों एवं अन्य टीम सहयोगियों के सामने सील पैक किया गया तथा सैम्पल जॉच हेतु राज्य स्वास्थ्य संस्थान, अलीगंज लखनऊ स्थित लैब में भेज दिया गया।
 
इस दौरान महापौर, नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त अरविन्द कुमार राव व ललित कुमार, मुख्य अभियन्ता सिविल महेश वर्मा, महाप्रबन्धक जलकल मनोज कुमार आर्या, अधिशासी अभियन्ता सचिन यादव, नगर अभियन्ता जोन-8 एस.सी.सिंह व जोनल अधिकारी, जोन-8 के साथ मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक एवं स्वास्थ्य की टीम व जलकल विभाग की टीम मौजूद रही।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार