प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी रविवार को मन की बात की 114वां एपिसोड के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद चौथी बार यह रेडियो शो के जरीए अपनी बात को भारतवाशियों के सामने रखी है। इस बार का एपिसोड इसलिए भी खास रहा क्योंकि इसके टेलीकास्ट के 10 साल पूरे हो गए है।
बता दें कि, हर महीने के आखिरी रविवार को पीएम मोदी मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित करते है। आज भी पीएम लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, 'मन की बात की हमारी इस यात्रा को 10 साल पूरे हो रहे है। 10 साल पहले मन की बात का प्रारंभ 3 अक्टूबर को विजयादशमी के दिन हुआ था और ये कितना पवित्र संयोग है कि इस साल 3 अक्टूबर को जब मन की बात के 10 वर्ष पूरे होंगे, तब नवरात्रि का पहला दिन होगा।'