*गाजियाबाद।* चैत्र नवरात्रि/रामनवमी के अवसर पर जनपद गाजियाबाद में शासनादेश व जिलाधिकारी महोदय के निर्देशों के क्रम व जनपदवासियों द्वारा जनपद के विभिन्न मंदिरों में कीर्तन, भजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, दुर्गा पाठ, रामायण पाठ, अखण्ड रामायण पाठ सहित विभिन्न स्थानों पर भण्डारें का आयोजन भी किया गया।
इस मौके पर जनपद के प्रसिद्ध मंदिरों में देवी मंदिर में कलाकारों द्वारा भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गयी, श्री दुर्गा मंदिर तहसील कम्पाउंड में अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया गया, श्री ठाकुर द्वारा मंदिर में भण्डारे का आयोजन किया गया। इसके साथ ही लोनी, मुरादनगर, मोदीनगर, खोडा—मकनपुर, डासना, पतला, निवाड़ी, फरीदनगर सहित पूरे जनपद भक्तिमय रहा। जनपद के छोटे—छोटे मंदिरों, घरों में दुर्गा पाठ व रामायण पाठ किया गया साथ ही विभिन्न स्थानों पर भण्डारें का आयोजन भी किया गया।