सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

स्वास्थ्य मंत्री ने IMA के कार्यकारिणी से की मुलाकात, स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने पर की चर्चा

स्वास्थ्य मंत्री से इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सौजन्य भेंट की।

Deepika Gupta/Yogesh Mishra
  • Jan 9 2025 12:53PM

स्वास्थ्य मंत्री से इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सौजन्य भेंट की। जिसमें अध्यक्ष डॉ कुलदीप सोलंकी, उपाध्यक्ष डॉ केतन शाह ,सचिव डॉ संजीव श्रीवास्तव शामिल थे। स्वास्थ्य मंत्री ने शुभकामनाओं के साथ राज्य  की स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने की दिशा में मिलजुल कर कार्य करने  की बात कही।

आई एम ए की कार्यकारिणी का गठन व शपथ ग्रहण समारोह दिनांक  १६ जनवरी को तय हुआ है। जिसमें स्वास्थ्य मंत्रीजी मुख्य अतिथि होंगे। शपथ ग्रहण  समारोह आई एम ए  भूमि पर सुनिश्चित हुआ है। 

छत्तीसगढ़ प्रदेश आई एम ए की अभूतपूर्व सफलता के लिए भी स्वास्थ्य मंत्री ने बधाइयाँ प्रेषित की और कहा कि डॉक्टर्स की सभी चिंताओं का मिलकर निराकरण करेंगे। IMA भवन का निर्माण द्यूत गति से करने हेतु चर्चा की गई। इस कार्य  के लिए  अनेक चिकित्सकों व समाज के अन्य वर्गों द्वारा सहयोग राशि भी मिलना आरंभ हो गई है। वरिष्ठ चिकित्सकों का यह सपना अब अब जल्द ही साकार होगा। 

स्वास्थ्य मंत्रीजी ने इसमें पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अस्पतालों के  लंबित भुगतान को निष्पक्ष तथा जल्द वितरित करने का आश्वासन दिया साथ ही निजी अस्पतालों को  पर्यावरण मण्डल तथा अग्निशमन विभाग द्वारा होने वाली असुविधाओं को भी सहानुभूति पूर्वक निराकरण करने का आश्वासन दिया है।

इस मुलाक़ात में प्रमुख रूप से डॉ विमल चोपड़ा  पूर्व विधायक महासमुंद, डॉ सुरेंद्र शुक्ला व डॉ अखिलेश दूबे वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ किशोर सिन्हा, व अन्य कई चिकित्सक गण उपस्थित थे।


सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार