सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Journalist Mukesh Chandarkar Murder Case : रायपुर और बस्तर में दिखा आक्रोश, अब तक क्या-क्या हुआ? जानिये

छत्तीसगढ़ के बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के मामले को लेकर बीजापुर के पत्रकार और नागरिकों ने स्वस्फूर्त शहर बंद कर चक्काजाम कर दिया।

Deepika Gupta/Yogesh Mishra
  • Jan 4 2025 3:40PM

छत्तीसगढ़ के बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के मामले को लेकर बीजापुर के पत्रकार और नागरिकों ने स्वस्फूर्त शहर बंद कर चक्काजाम कर दिया। वहीं प्रदेश की राजधानी रायपुर में पत्रकारों ने मार्च निकाला और हत्यारों को फाँसी की सज़ा देने की माँग की है।

घटना से आहत पत्रकारों की मांग है कि हत्याकांड में शामिल सभी हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। पत्रकार इस हत्याकांड में बीजापुर एसपी और आरोपी ठेकेदार के सम्बन्धों की जांच और एसपी को तत्काल हटाये जाने की मांग कर रहे हैं।

रायपुर में बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया। रायपुर प्रेस क्लब के पत्रकारों ने राजधानी रायपुर में धरना दिया। साथ ही हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की गई। पत्रकारिता बचाओ, लोकतंत्र बचाओ... बैनर के साथ प्रदर्शन करते हुए पत्रकारों ने प्रेस क्लब से राजभवन तक पैदल मार्च किया और अपनी आवाज़ बुलंद की।

अब तक क्या कार्यवाही हुई?

पुलिस के आधिकारिक बयान में कहा गया है, जिला बीजापुर के पत्रकार साथी श्री मुकेश चंद्राकर के हत्या का मामला में  तीन आरोपियों गिरफ्तार किए गए हैं। तीन आरोपियों  को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार आज आज शाम तक पुलिस प्रकरण की अद्यतन जानकारी प्रस्तुत करेगी।

घटना क्या हुई?

दरअसल, अपनी जान गंवा चुके यूट्यूबर व पत्रकार मुकेश के बड़े भाई युकेश ने अपने छोटे भाई मुकेश के लापता होने की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी थी। इसी दौरान ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की ओर से अपने मज़दूरों के लिए बनाए गये आवासीय परिसर में पुलिस ने खोजबीन शुरू की, तो उन्हें एक ताज़ा कंक्रीट की ढलाई नज़र आई। पता चला कि यह पुराना सेप्टिक टैंक है, जिसके ढक्कन को बंद करके दो दिन पहले ही कंक्रीट की ढलाई की गई है। इसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर उस सेप्टिक टैंक के ऊपरी हिस्से को तोड़ा, तो उन्हें पानी के भीतर पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव मिला। उनके शव पर गहरे चोट के कई निशान थे।

भाजपा कांग्रेस आमने सामने

इस घटना के बाद कांग्रेस और बीजेपी ने एक-दूसरे पर निशाना साधा है। सुरेश चंद्रकार के कांग्रेस से जुड़े होने की वजह से बीजेपी ने पार्टी पर निशाना साधा है। साथ ही कुछ फोटो भी भाजपा के हैंडल से साझा किए गए हैं। वहीं कांग्रेस क़ानून व्यवस्था के हवाले से बीजेपी की निंदा कर रही है।

राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "बीजापुर के युवा और समर्पित पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी की हत्या का समाचार अत्यंत दु:खद और हृदयविदारक है।"

"मुकेश जी का जाना पत्रकारिता जगत और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है. इस घटना के अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सज़ा देने के निर्देश हमने दिए हैं।"

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार