सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Jharkhand Elections 2024 : झारखंड की 43 सीटों पर मतदान जारी

झारखंड में आज लोकतंत्र के महापर्व का आगाज हो गया है

Sumant Kashyap
  • Nov 13 2024 8:04AM

झारखंड में आज यानी बुधवार को लोकतंत्र के महापर्व का आगाज हो गया है. दरअसल, 15 जिलों की 43 सीटों पर हो रहे मतदान में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन के बीच है.जिसमें पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गया है. मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा.आज कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी. इसमें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, पूर्व सीएम मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा और महुआ माजी जैसे बड़े नेता शामिल हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि झारखंड में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी, 2025 को समाप्त हो रहा है. राज्य में 950 बूथ ऐसे भी हैं, जहां मतदान का समय शाम 4 बजे तक के लिए ही होगा. वहीं, पहले चरण की 43 सीटों के लिए 15344 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 200 कंपनियां तैनात की गई हैं.

निर्वाचन आयोग के अनुसार, झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 683 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें 73 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं. पहले चरण की 43 विधानसभा सीटों में से 17 सामान्य हैं, जबकि 20 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए और 6 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.

 
  



सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार