झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. हेमंत सोरेन की ओर से दायर अंतरिम जमानत याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने आज यानी बुधवार को खारिज कर दिया है. चुनाव प्रचार के लिए हेमंत ने अंतरिम जमानत मांगी थी. लेकिन जमानत नहीं मिली.
हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका
बता दें कि आज की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम आपकी याचिका को मंजूरी नहीं देंगे. कोर्ट ने हेमंत सोरेन के वकील कपिल सिब्बल से कहा कि आप याचिका वापस ले लें. अदालत का आदेश मानते हुए सिब्बल ने हेमंत सोरेन की याचिका वापस ले ली है. बता दें कि भूमि घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोरेन रांची की जेल में बंद हैं.
इस मामले की सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दलील दी कि अगर हेमंत सोरेन को चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत दी जाती है तो जेल में बंद सभी नेता जमानत की मांग करेंगे. इससे पहले भी कोर्ट की सुनवाई के दौरान ईडी ने हेमंत सोरेन की जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि चुनाव प्रचार जमानत का आधार नहीं हो सकता. ईडी की ओर से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने समय मांगा.
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हेमंत सोरेन को किया था गिरफ्तार
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल में हैं. भूमि घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हेमंत को गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने अंतरिम जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. ईडी ने कहा कि अगर सोरेन को चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत दी जाती है तो जेल में बंद सभी नेता जमानत की मांग करेंगे.