सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

​ 25 दिसंबर: जन्मजयंती बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक, धर्मनिष्ठ व गौ भक्त महामना मदन मोहन मालवीय जी... सरदार पटेल जी की तरह इन्हें भी भुला दिया गया था

आज उस परम देशभक्त, धर्मरक्षक व गौ सेवक महामना मदन मोहन मालवीय जी की जन्मजयंती पर उन्हें बारम्बार नमन करते हुए उनकी यशगाथा को सदा सदा के लिए अमर रखने का संकल्प सुदर्शन परिवार लेता है .

Sumant Kashyap
  • Dec 25 2024 9:19AM

ये उन नामों में से है जिन्हें सरदार बल्लभभाई पटेल जी की तरह से ही विस्मृत कर दिया गया कुछ चाटुकार इतिहासकार व नकली कलमकारों द्वारा क्योंकि उन्होंने इस देश पर विदेशी संस्कृति थोपने का पुरजोर विरोध किया था .. लेकिन ये सभी अपने सुकर्मों के चलते आम जनता को याद रहे भले ही इनके नाम को कितना भी दबाने की कोशिश की गई हो .. 

बात चल रही संस्कृति के रक्षक व शिक्षा के स्तम्भ महामना मदनमोहन मालवीय जी की जिनकी जन्मजयंती पर आज आज़ादी के कुछ नकली ठेकेदारों को छोड़ कर बाकी पूरा देश उन्हें जन्मजयंती अर्पित कर रहा है ..मालवीय जी को ज्यादातर बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना के लिये याद किया जाता है जिसकी स्थापना उन्होंने 1916 में वाराणसी में की थी.  

इस विश्वविद्यालय की स्थापना B.H.U. एक्ट 1915 के तहत की गयी थी.उस समय यह एशिया की सबसे बड़ी रेजिडेंशियल यूनिवर्सिटी में से एक और साथ की दुनिया की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटीयो से एक थी जिसमे आर्ट, साइंस, इंजीनियरिंग, मेडिकल, एग्रीकल्चरल, परफार्मिंग आर्ट्स, लॉ एंड टेक्नोलॉजी के तक़रीबन 35000 विद्यार्थी शिक्षा ले रहे थे. 

1919 से 1938 तक मालवीय जी बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर भी रह चुके थे और साथ ही 1905 में हरिद्वार में हुई गंगा महासभा के वे संस्थापक भी थे. दो पर्व पर मालवीय भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस के अध्यक्ष के पद पर रह चुके थे. लेकिन फिर 1934 में उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी.  बाद में वे हिन्दू महासभा के सदस्य बने. 1922 में गया और 1923 में कशी में हुई हिन्दू महासभा के वे मुख्य अध्यक्ष थे. उन्होंने कई अंग्रेजी अखबारो की स्थापना भी की, जिसे वे 1909 में प्रयागराज से प्रकाशित करते थे. 1924 से 1946 तक वे हिंदुस्तान टाइम्स के चेयरमैन भी रह चुके थे. 

उनके इन्ही संघर्षो की बदौलत उन्होंने अपने हिंदी एडिशन की स्थापना 1936 में हिंदुस्तान दैनिक के नाम से की. मालवीय जी को उनकी 153 वी जन्म तिथि के एक दिन पहले 24 दिसंबर 2014 को भारत के सर्वोच्च पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.  मालवीय जी का जन्म 25 दिसंबर 1861 को उत्तरी-दक्षिण भूभाग में प्रयागराज में हुआ था. उनके पिता का नाम पंडित ब्रिजनाथ जी तथा माता का नाम मूना देवी जी था. उनके पूर्वज मालवा के संस्कृत भाषा के विद्वान थे. और तभी से उनके परीवार को मालवीय जी भी कहा जाता है. उनका वास्तविक उपनाम चतुर्वेदी था. 

उनके पिता ने संस्कृत साहित्यों का अभ्यास कर रखा था और साथ ही संस्कृत भाषा का उन्हें बहोत ज्ञान था. पारंपरिक रूप से मालवीय ने 2 संस्कृत पाठशाला से शिक्षा ग्रहण की और बादमे इंग्लिश स्कूल से शिक्षा ग्रहण करने लगे. मालवीय जी ने अपनी स्कूली शिक्षा हरदेव धर्म ज्ञानोपदेश पाठशाला से शुरू की और फिर विधा वर्धिनी सभा से शिक्षा अर्जित की.  बाद में वे प्रयागराज ज़िला स्कूल में दाखिल हो गये जहा उन्होंने कविताये लिखना भी शुरू किया, उस समय वे मकरंद के नाम से कविताये लिखते थे और उनकी ये कविताये अखबारो और जर्नल्स में भी प्रकाशित किये जाते थे.

1879 में मुइर सेंट्रल कॉलेज से उन्होंने मेट्रिक की परीक्षा पास की, जो आज प्रयागराज यूनिवर्सिटी के नाम से जानी जाती है.  हैरिसन कॉलेज के प्रिंसिपल मालवीय जी को मासिक शिष्यवृत्ति भी देते थे, क्योकि उस समय मालवीय जी की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर थी. और शिष्यवृत्ति की बदौलत ही वे कलकत्ता यूनिवर्सिटी से B.A की परीक्षा में पास हुए. इसके बाद वे संस्कृत में M.A भी करना चाहते थे लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति ख़राब होने के कारण वे M.A नही कर पाये.  इसी के चलते 1884 में मदन मोहन मालवीय जी ने प्रयागराज की सरकारी हाई स्कूल से असिस्टेंट मास्टर के पद पर रहते हुए अपने करियर की शुरुवात की. सरकारी संस्थान की स्थापना, जिसे हसानंद गौचर भूमि का नाम दिया गया, गौमाता की सेवा करने हेतु इस संस्थान की स्थापना की गयी थी और आज इस संस्थान को सुनील कुमार शर्मा मैनेज कर रहे है. -

महामना मदन मोहन मालवीय जी के भाषण और लेखन, प्रकाशक- जी.ए. नेटसं 1919  गांधी ने उन्हें अपना बड़ा भाई कहा और ''भारत निर्माता'' की संज्ञा दी. वहीं नेहरू ने उन्हें एक ऐसी महान आत्मा कहा, जिन्होंने आधुनिक भारतीय राष्ट्रीयता की नींव रखी. वह व्यक्ति और कोई नहीं मदन मोहन मालवीय जी हैं, जिन्हें महात्मना (एक सम्मान) के नाम से भी जाना जाता है.  वह एक महान राजनेता और शिक्षाविद थे, उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, जो भारत के सबसे बेहतरीन विश्वविद्यालयों में से एक है, की स्थापना की. वह एक ऐसे देशभक्त थे जिन्होंने देश की आजादी के लिए हर संभव कोशिश की और आज वह युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं.  

आज उस परम देशभक्त, धर्मरक्षक व गौ सेवक महामना मदन मोहन मालवीय जी की जन्मजयंती पर उन्हें बारम्बार नमन करते हुए उनकी यशगाथा को सदा सदा के लिए अमर रखने का संकल्प सुदर्शन परिवार लेता है .

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार