महाकुंभ के दौरान एक हिन्दू महिला के स्नान का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने और उस पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में बाराबंकी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक आरोपी, कामरान, हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है। उसने अपने फेसबुक अकाउंट पर महाकुंभ से जुड़ा विवादित पोस्ट डाला था।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से विवाद
पोस्ट किए गए वीडियो में एक महिला स्नान करते हुए दिख रही है। इस वीडियो पर आरोपी ने तंज भरी टिप्पणी करते हुए लिखा, 'संगम तट का भव्य नजारा।' हालांकि यह वीडियो महाकुंभ का नहीं था, लेकिन धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की नीयत से इसे जानबूझकर साझा किया गया।
कामरान गिरफ्तार, पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस ने मामला गंभीर मानते हुए आरोपी कामरान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। बाराबंकी नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि आरोपित को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है।
अभद्र टिप्पणी करने वाले दूसरे आरोपी पर भी कार्रवाई
दूसरे आरोपी अभिषेक, जो जैदपुर के ग्राम बोजा का निवासी है, पर भी महाकुंभ और हिन्दू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है। जैदपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अमित प्रताप सिंह ने बताया कि अभिषेक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
महाकुंभ नगर में दो एक्स यूजर्स पर भी मामला दर्ज
महाकुंभ नगर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' के दो यूजर्स के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। अखाड़ा थाने के प्रभारी निरीक्षक भाष्कर मिश्रा की शिकायत पर महाकुंभ कोतवाली में नाजनीन अख्तर और सूरज एस कुमार के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस उनके अकाउंट की जांच कर रही है।
सोशल मीडिया निगरानी पर विशेष ध्यान
महाकुंभ क्षेत्र में वायरल वीडियो और संदेशों पर नजर रखने के लिए पुलिस की सोशल मीडिया सेल को सक्रिय कर दिया गया है। इस सेल के माध्यम से किसी भी आपत्तिजनक सामग्री पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है, ताकि धार्मिक भावनाओं को आहत होने से रोका जा सके।