सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

लखनऊ नगर निगम टीम ने चलाया अभियान, सरकारी भूमि से हटाया कब्जा

नगर आयुक्त के द्वारा सरकारी भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराये जाने के अभियान के क्रम में पंकज श्रीवास्तव अपर नगर आयुक्त के द्वारा गठित टीम द्वारा ग्राम-आधार खेड़ा तहसील-बक्शी का तालाब व जिला-लखनऊ में सरकारी भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराये जाने हेतु बड़ी कार्यवाही की गयी।

Rajat Mishra
  • Jan 6 2025 3:22PM

इनपुट- श्वेता सिंह, लखनऊ, twitter- @shwetamedia207

 
लखनऊ नगर निगम ने अवैध रूप से सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। बक्शी का तालाब क्षेत्र में आधार खेड़ा गांव में यह कार्रवाई की गई है। नगर आयुक्त के द्वारा सरकारी भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराये जाने के अभियान के क्रम में पंकज श्रीवास्तव अपर नगर आयुक्त के द्वारा गठित टीम द्वारा ग्राम-आधार खेड़ा तहसील-बक्शी का तालाब व जिला-लखनऊ में सरकारी भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराये जाने हेतु बड़ी कार्यवाही की गयी। 
 
उक्त कार्यवाही नगर निगम द्वारा मौके पर जाकर की गयी। उपजिलाधिकारी-बक्शी का तालाब सतीश चन्द्र त्रिपाठी व प्रभारी अधिकारी, सम्पत्ति संजय यादव व तहसीलदार नगर निगम लखनऊ अरविन्द पाण्डेय द्वारा उपलब्ध करायी गयी टीम ने उक्त कार्यवाही की। टीम का नेतृत्व नायब तहसीलदार राजेन्द्र कुमार द्वारा किया गया, जिसमें नगर निगम लेखपाल संदीप कुमार द्वारा थाना-गुडम्बा द्वारा उपलब्ध करायी गयी पुलिस बल के सहयोग से बडे पैमाने पर प्रापर्टी डीलरों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये अवैध रूप से सरकारी भूमि पर की गयी प्लाटिंग, अस्थाई बाउण्ड्रीवाल व सड़क आदि रिहायसी संरचना आदि को मौके पर जे0सी0बी0 मशीन की सहयता से ध्वस्त कर दिया गया।
  
ग्राम-आधार खेड़ा, तहसील-बक्शी का तालाब व जिला-लखनऊ की अतिक्रमणमुक्त भूमि खसरा संख्या-221 क्षेत्रफल 0.045 हे0, कब्रिस्तान खसरा संख्या-223 क्षेत्रफल 0.223 हे0 ऊसर दर्ज भूमि में से कुल क्षेत्रफल 0.203 हे0 भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराते समय कतिपय प्रापर्टी डीलरों व वकीलों द्वारा भारी विरोध किया गया, किन्तु शांतिपूर्ण ढंग से कार्यवाही सम्पादित कर दी गयी। उक्त कार्यवाही से कुल 0.203 हे0 बेशकीमती भूमि अवैध कब्जों से मुक्त करायी गयी। उपरोक्त अवैध अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध थाना-गुडम्बा में मुकदमा भी पंजीकृत कराया जायेगा।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार