उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 9 और 10 जनवरी को प्रयागराज के महाकुंभ क्षेत्र का दौरा करेंगे। इस बार उनका दौरा खास होगा क्योंकि वे रात में प्रयागराज ही रहेंगे और यहां के सभी अखाड़ों के शिविरों में जाएंगे। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री संतों के साथ रात्रि भोजन करेंगे और महाकुंभ क्षेत्र की तैयारियों का जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री का यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण है और उनके आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
बता दें कि इस दौरे में सीएम योगी का ज्यादातर समय महाकुंभ क्षेत्र में ही बीतेगा। यह उनका जनवरी महीने का दूसरा दौरा है, इस बार उनके दौरे में संतों और अखाड़ों के साथ संवाद का अवसर रहेगा, जिससे महाकुंभ की व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई कमी न हो, यह सुनिश्चित किया जा सके। बता दें कि इससे पहले 1 जनवरी को भी वह महाकुंभ क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं।
जानें सीएम योगी का कार्यक्रम
आज, 9 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम शाम 3:25 बजे सेक्टर 20 में शुरू होगा। यहां वह सभी 13 अखाड़ों के शिविरों में जाएंगे, जहां वह प्रत्येक शिविर में लगभग 5 मिनट तक रहेंगे। इसके साथ ही, वह दंडीबाड़ा और आचार्यबाड़ा के शिविरों का भी दौरा करेंगे और वहां संतों से संवाद करेंगे। इन सभी स्थानों पर मुख्यमंत्री अखाड़ों की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे और संतों से महाकुंभ की व्यवस्थाओं पर चर्चा करेंगे। इस कार्यक्रम में कुल 90 मिनट का समय निर्धारित किया गया है।
संविधान गैलरी और डिजिटल कुंभ अनुभव केंद्र का उद्घाटन
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में एक और महत्वपूर्ण घटना घटित होगी, जब वे सेक्टर 20 से सीधे सेक्टर 3 जाएंगे और वहां स्थित डिजिटल कुंभ अनुभव केंद्र का उद्घाटन करेंगे। यह केंद्र महाकुंभ के डिजिटल अनुभव को लेकर श्रद्धालुओं को एक नया अनुभव प्रदान करेगा। इसके बाद, मुख्यमंत्री लाल सड़क के माध्यम से संविधान गैलरी पहुंचेंगे, जहां वह संविधान गैलरी का उद्घाटन करेंगे। यह गैलरी महाकुंभ से संबंधित ऐतिहासिक तथ्यों और घटनाओं को प्रदर्शित करेगी, जो श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए एक शिक्षाप्रद अनुभव होगा।
समीक्षा बैठक और रात्रि भोजन
शाम के समय, करीब 6 बजे, मुख्यमंत्री मेला प्राधिकरण के आईसीसीसी सभागार में एक समीक्षा बैठक करेंगे, जिसमें महाकुंभ की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद, वह डिजिटल मीडिया सेंटर का उद्घाटन करेंगे और यहीं पर एक प्रेस कांफ्रेंस भी करेंगे, जिसमें वह मीडिया से संवाद करेंगे और महाकुंभ के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे।
रात करीब 8 बजे, मुख्यमंत्री मेला प्राधिकरण के पास स्थित रेडियो ट्रेनिंग हॉल में अखाड़ों के प्रतिनिधियों के साथ रात्रि भोजन करेंगे। यह भोजन संतों और अखाड़ों के प्रतिनिधियों के साथ होगा, जिससे वे महाकुंभ की व्यवस्थाओं और अन्य मुद्दों पर विस्तृत चर्चा कर सकें। इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस जाएंगे, जहां वे रात्री विश्राम करेंगे।
महाकुंभ की तैयारियों का निरंतर निरीक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस दौरे से महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर अधिकारियों और संतों के बीच संतुलन बनाने में मदद मिलेगी। महाकुंभ एक विशाल आयोजन है, और इस तरह के उच्चस्तरीय दौरे से न केवल व्यवस्थाओं में सुधार होगा बल्कि श्रद्धालुओं और संतों का विश्वास भी मजबूत होगा।