उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस प्रशासन को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बता दें कि पुलिस ने एक लाख के इनामी और छैमार गिरोह के सरगना में शामिल 1 बदमाश को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है. वह हापुड़ जिले के बदमाश पर लूट डकैती और हत्या के तीन दर्जन से ज्यादा मामलों में वांछित था.
हाईवे थाना प्रभारी आनंद कुमार शाही ने बताया, मुखबिर की सूचना पर रविवार सुबह हाईवे क्षेत्र में बदमाशों की घेराबंदी की गई थी. हाईवे थाना प्रभारी आनंद कुमार शाही ने बताया, इसी दौरान अंतर राज्यीय छैमार गिरोह के सरगना से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गया, जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान बदमाश की मौत हो गई.
मामले को लेकर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने बताया कि मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे के नेतृत्व में एक अभियान में आरोपी फाति उर्फ असद को गोली लगी है. इस गोलीबारी में वह घायल हो गया. जिसके बाद उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मथुरा में भी कई मामलों में वह वांछित चल रहा था. सरगना मूल रूप से हापुड़ ज़िले के गढ़ मुकतेश्वर का रहने वाला था. उसके खिलाफ लूट, डकैती, हत्या के तीन दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे. वहीं मथुरा में भी कई मामलों में वह वांछित चल रहा था. पुलिस बदमाश को कब से तालाश कर रही थी, आखिरकार पुलिस ने बदमाश को पकड़ ही लिया, साथ ही मुढ़भेड़ के दौरान बदमाश मारा गया.