हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले की संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण का विवाद दिल्ली तक पहुंच गया है। राज्य में जगह-जगह अब भी प्रदर्शन हो रहे हैं। मंडी, कुल्लू, बिलासपुर के बाद हिंदू संघर्ष समिति ने आज यानी दोपहर 12 बजे से सिरमौर जिले के शिलाई में भी प्रदर्शन का आह्वान किया था। इस दौरान भारत सरकार से वक्फ बोर्ड को खत्म करने की मांग की जा रही है।
मस्जिद विवाद के बीच आज सिरमौर जिले के शिलाई में हिंदू संगठनों के साथ स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए हैं। शिमला के संजौली में पुलिस लाठीचार्ज, प्रवासियों की वैरिफिकेशन और वक्फ बोर्ड को समाप्त करने की मांग को लेकर शिलाई में प्रदर्शन चल रहा हैं।
इससे पहले गुरुवार को करणी सेना के आह्वान पर लोग नेरवा में एकत्र हुए और मस्जिदों से अवैध निर्माण हटाने के लिए सख्त कार्रवाई की मांग की। लोगों का कहना है कि पुलिस को बाहरी राज्यों से गांवों में कपड़े व अन्य सामान बेचने आने वाले लोगों की गंभीरता से जांच करनी चाहिए। सब्जी मंडी से डुंडी माता मंदिर तक लोगों ने रैली निकाली।
रैली के दौरान बड़ी संख्या में हिंदुओं ने शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया, लेकिन स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया।हालांकि, रैली के दौरान जब भीड़ का एक हिस्सा नेरवा स्थित मस्जिद और बस्ती की ओर बढ़ने लगा तो करणी सेना के अध्यक्ष मुकेश खुरान्नटा, विनोद झगटा और कुलभूषण मोगटा ने उन्हें रोक लिया।