इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ
संकल्पित एवं निःस्वार्थ भाव से निरंतर मानव सेवा में संलग्न उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के लखनऊ स्थित मंडलीय चिकित्सालय द्वारा इस दिशा में निरंतर सजग रहते हुए आज दिनांक 11 नवंबर 2024 को एक सराहनीय कार्य किया गया एवं प्रातःकाल अस्पताल के निकट हुई एक सड़क दुर्घटना में चोटिल होने वाले स्कूली बच्चों को तत्काल आवश्यक चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराई गयीं I
पूर्ण प्रकरण के अनुसार आज प्रातःकाल अस्पताल के निकट स्थित राजकीय उद्यान आनंदनगर के पास दो ई-रिक्शा जिनमें कुछ स्कूली बच्चे सवार थे, उनकी टक्कर एक मारुति ईको कार से हो गई I दुर्घटनाग्रस्त होते ही रिक्शे उलट गए एवं इनमें बैठे बच्चों को गंभीर चोटें आयीं Iअस्पताल में इस घटना की सूचना मिलते ही तत्काल इस पर कार्यवाही की गई एवं सभी चोटिल बच्चों को तुरंत आवश्यक मेडिकल सुविधाएं प्रदान की गयीं I इन चोटिल बच्चों में कुछ बच्चे रेलवे कर्मचारियों के थे, जबकि कुछ बच्चे अन्य व्यक्तियों के थे I
रेलवे अस्पताल के डॉक्टरों एवं पैरा मेडिकल स्टाफ ने सभी बच्चों की उचित देखभाल करते हुए उनको चिकित्सकीय सुविधाएं प्रदान कीं तथा जरूरत के अनुसार इनका एक्स-रे, सी-टी स्कैन इत्यादि कराकर इनका उपचार किया गया I डॉक्टरों एवं पैरा मेडिकल स्टाफ के इस कार्य एवं सहानुभूति पूर्ण व्यवहार के प्रति इन बच्चों के माता–पिता एवं अभिभावकों में अत्यंत संतोष का भाव दिखा एवं उन सभी ने रेलवे के इस कार्य की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए अपना आभार व्यक्त किया I मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. संगीता सागर ने इन बच्चों के इलाज के दौरान स्वयं उपस्थित रहकर सारी व्यवस्थाओं का प्रबंधन किया एवं अस्पताल के अन्य डॉक्टरों एवं कर्मचारियों की सहायता से इन बच्चों का त्वरित उपचार कराया गया I