7 वें प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के उपलक्ष्य में नवयोग सूर्योदय सेवा समिति, लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय एवम (Ccryn) आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में प्राकृतिक चिकित्सा महाकुंभ 2024 में सैकड़ों साधकों ने मिट्टी स्नान का आनंद लिया।
प्रार्थना शंख ध्वनि दीप प्रज्वलन मुख्य मंत्री के प्रतिनिधि रजवार एवम चंपावत के महामंत्री मेहरा जी ने किया। अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के मुख्य अतिथि प्रो. मुरली मनोहर पाठक ने कहा प्राकृतिक चिकित्सा हमारी अमूल धरोहर है। ग्रंथो में इसका उल्लेख किया गया है। आज आधुनिक युग में इसकी आवश्यकता अधिक है।
डॉ. नवदीप जोशी ने बोलते हुए कहा प्राकृतिक चिकित्सा के लिए टनकपुर वातावरण बहुत सुंदर है। इसको विकसित करना होगा। सेमिनार में स्कूली बच्चों के साथ हजारों लोग सम्मलित हुए। योगाचार्य मंजरी जोशी ने प्रश्न उत्तर कर विद्यार्थियों को प्राकृतिक चिकित्सा की जानकारी दी, सैकड़ों साधकों ने मिट्टी स्नान कर प्राकृतिक चिकित्सा महाकुंभ का आनंद लिया।