असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "हम चुनाव में JDU और AJSU पार्टी के साथ गठबंधन करेंगे, गठबंधन की सीट शेयरिंग 99% फाइनल हो चुकी है... पितृपक्ष के बाद हम तुरंत गठबंधन का ऐलान कर देंगे... हेमंत सोरेन ने मुझे पत्र लिखा है मैं उसका उत्तर दूंगा लेकिन वे खुद बताएं कि उनकी पत्नी कल्पना सोरेन किसी आदिवासी सीट पर चुनाव क्यों नहीं लड़ सकती? उनके घर में ही उत्तर है वे खुद बताएं... झारखंड हाईकोर्ट बोल रहा है कि घुसपैठियों ने पूरे झारखंड को हाईजैक कर रखा है...’
इससे पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने एनआरसी को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि जिन लोगों के नाम एनआरसी की लिस्ट में नहीं होंगे, वे लोग (भाजपाई) उन्हें धक्का मार-मारकर पड़ोसी देश बांग्लादेश पहुंचा देंगे. हजारीबाग में हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि, "एनआरसी बनाया जाएगा. जिन लोगों के नाम इससे जुड़ी सूची में नहीं होंगे, उन्हें हमें धक्का मार-मार के बांग्लादेश भेजना होगा. यही हमारी नीति होगी."
हिमंता बिस्वा सरमा ने स्पीच के दौरान यह भी कहा कि, एनआरसी बनने पर सभी को पक्ष रखने का अवसर मिलेगा. सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगी और अगर लोग खुद को भारतीय नागरिक साबित नहीं कर पाए, तो वे लोग उन्हें कानूनी रास्ते से धक्का मार मार के बांग्लादेश भेज देंगे.
असम सीएम हिमंता बिस्वा के अनुसार, "असम में हमारी एक प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. हमने 14 लाख लोगों की पहचान की है. हमने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया है कि हमें एक बार और ऐसा करने दिया जाए. अगर हमें सुप्रीम कोर्ट से दूसरी बार संशोधन की अनुमति मिलती है, तो यह संख्या और बढ़ जाएगी."