सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Delhi: RAU'S IAS कोचिंग मामले पर एक्शन मोड में दिल्ली पुलिस, MCD को भेजा नोटिस

दिल्ली के RAU'S IAS कोचिंग सेंटर में शनिवार रात बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन छात्रों की मौत हो गई। इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है। पुलिस ने एमसीडी को एक नोटिस जारी किया है।

Rashmi Singh
  • Jul 29 2024 5:59PM

दिल्ली के RAU'S IAS कोचिंग सेंटर में शनिवार रात बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन छात्रों की मौत हो गई। इस मामले को लेकर संसद और राज्यसभा दोनों ही सदनों में मुद्दा उठा है। बीजेपी ने इस मुद्दे पर जहां आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए है। इसी बीच इस मुद्दें पर दिल्ली पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है। दिल्ली पुलिस ने एमसीडी को नोटिस भेजा है। पुलिस ने नोटिस भेज कर पूछा है कि, ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में ड्रेनेज सिस्टम की जिम्मेदारी किस अफसर की है। नोटिस में यह भी पूछा गया है कि इलाके में साफ-सफाई का काम कौन देखता है? क्या क्षेत्र में ठेके पर भी किसी को काम दिया गया? दिल्ली पुलिस ने इससे जुड़े डॉक्यूमेंट्स एमसीडी से मांगे है। 

MSD ने कोचिंग सेंटरों को किया सिल 

आपको बता दें कि, दिल्ली नगर निगम ने रविवार को करोल बाग में 13 कोचिंग सेंटरों के बेसमेंट को भवन उपनियमों का उल्लंघन करने के आरोप में सील कर दिया है। सोमवार की सुबह भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा, जिससे कोचिंग सेंटरों और बेसमेंट में लाइब्रेरी चलाने वाले मालिकों के खिलाफ कार्रवाई, अतार्किक किराया और ब्रोकरेज को नियंत्रित करने के लिए किराया विनियमन विधेयक या किराया विनियमन संहिता और छात्रों के लिए बीमा कवर या शिकायत निवारण तंत्र की मांग की गई। कोचिंग सेंटर में आईएएस की तैयारी कर रहे छात्रों ने यह भी मांग की है कि, सरकार को बारिश के दौरान क्षेत्र में पानी भरने और दम घुटने से बचाव के लिए कदम उठाने चाहिए।  

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कोचिंग को बताय धंधा

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि, कोचिंग आज एक तरह का धंधा बन गया है। हम अकसर अखबार पढ़ते है, तो शुरुआत के दो पन्नों में उनके ही विज्ञापन मिलते है।आपको बता दें कि, इससे पहले लोकसभा में नई दिल्ली में सांसद बांसुरी स्वराज ने भी आम आदमी पार्टी की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि, आप सरकार की लापरवाही की वजह से इतना दर्दनाक हादसा हुआ। 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार