केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हिमाचल प्रदेश के मंत्री अनिरुद्ध सिंह के मस्जिद वाले बयान पर अब अपनी प्रतिक्रिया दी है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर हमला बोला है. गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि विधानसभा के अंदर आपके मंत्री कह रहे हैं और जब हम लोग एनआरसी की बात करते हैं तो आप (राहुल गांधी) उसका विरोध करते हैं.
दरअसल, हिमाचल सरकार के मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान संजौली में बने अवैध मस्जिद का मुद्दा उठाया था. विधानसभा में अनिरुद्ध सिंह ने कहा, "प्रदेश में ये कैसी स्थिति उत्पन्न हो रही है. रोज नए लोग आ रहे हैं. जिनका कोई अता पता ही नहीं है. क्या ये रोहिंग्या मुसलमान हैं? मैं खुद एक दो लोगों को जानता हूं जो बांग्लादेश से आए हैं.
मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान कहा कि, उनका वेरिफिकेशन होना चाहिए. यहां पर 190 लोग हैं, जो रजिस्टर्ड हैं तो 1900 कैसे हो गए?" अनिरुद्ध सिंह के इसी बयान के बाद अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर हमला बोला है. मंत्री अनिरुद्ध सिंह के इसी बयान को लेकर गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर हमला बोला.
गिरिराज सिंह ने कहा कि, हिमाचल में कांग्रेस की सरकार, कांग्रेस के मंत्री और सदन के अंदर मुख्यमंत्री की उपस्थिति में आपके मंत्री ऐसा कह रहे हैं कि इसकी जांच होनी चाहिए और लोगों को इसका एक सर्टिफिकेट देना चाहिए. यानी एनआरसी होना चाहिए. क्या राहुल गांधी हिमाचल से शुरू करेंगे? हिमाचल में उनकी सरकार है. अब तो पूरे देश में इसकी जरूरत पड़ गई है.
गिरिराज सिंह ने कहा, मैं बिहार से आता हूं. बिहार के चार जिले ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में, पूरे देश में, दिल्ली के अंदर, एनआरसी की जरूरत है. अगर एनआरसी नहीं लगा, कानून नहीं बना तो भारतवंशी ही यहां खत्म हो जाएंगे. बांग्लादेश के घुसपैठिए, रोहिंग्या जैसे अवैध घुसपैठ को लेकर हिमाचल के मंत्री मुख्यमंत्री की उपस्थित में खुद बोल रहे हैं. अगर गलत बोल रहे हैं तो वो जवाब दें, नहीं तो राहुल गांधी को चाहिए कि वो स्पष्ट करें. एनआरसी की जरूरत है.