सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

अब खाने में थूकने की बारी मोहम्मद शावेज की; जगह वही गाजियाबाद... रोटियाँ जागरण के भंडारे की

मोहम्मद शावेज ने जागरण के खाने में परोसी थूक सनी रोटियाँ

Rahul Panday
  • Mar 26 2025 1:17PM

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक बार फिर से रोटियों पर थूकने का मामला सामने आया है। इस बार हिन्दुओं के एक धार्मिक जागरण में बन रही रोटियों पर थूके जाने का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में आरोपित की पहचान मोहम्मद शावेज के तौर पर हुई है। सोशल मीडिया पर उठी कार्रवाई की माँग के बाद पुलिस ने शावेज पर FIR दर्ज कर के उसे हिरासत में ले लिया है। घटना मंगलवार (25 मार्च 2025) की है। 

यह घटना गाजियाबाद जिले के ट्रांस हिंडन क्षेत्र की है। यहाँ के थानाक्षेत्र टीला मोड़ के गगन विहार इलाके में मंगलवार को कुछ लोगों ने सामूहिक तौर पर जागरण का कार्यक्रम आयोजित करवाया था। इस कार्यक्रम में आसपास के लोग भक्ति भाव से आए थे। देवी गीतों के साथ मंगल भजन आदि बजाए जा रहे थे। जागरण में शामिल इन्ही लोगों के लिए प्रसाद के तौर पर भंडारे की भी व्यवस्था की गई थी। 

लोग भक्ति गाना गा कर भंडारे में भोजन ले रहे थे। यहाँ पर रोटियाँ बनाने के लिए मोहम्मद शावेज को रखा गया था। जागरण में शामिल किसी व्यक्ति ने छत से एक वीडियो बनाई। इस वीडियो में तंदूर की रोटियाँ बना रहा शावेज बार-बार उस पर थूकता नजर आ रहा था। वीडियो बनाने वाले ने भी इस हरकत पर हैरानी प्रकट की। लगभग 1 मिनट लम्बे इस वीडियो में कई लोग शावेज के आसपास से गुजरते भी दिखे। हालाँकि शावेज को इस से फर्क नहीं पड़ा। 

कुछ ही देर बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो को देख कर लोग मोहम्मद शावेज पर कार्रवाई की माँग करने लगे। गाजियाबाद पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया। टीला मोड़ थाने में केस दर्ज कर के जाँच शुरू कर दी गई। गाजियाबाद पुलिस के DCP ट्रांस हिंडन ने बताया कि शावेज को हिरासत में ले लिया गया है। उस से पूछताछ की जा रही है। मामले में जाँच व अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई जारी है। 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार