सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Paris Olympics: 'जीतकर इतिहास रच दिया...', नीरज चोपड़ा के पेरिस ओलंपिक में 'सिल्वर' जीतने पर सीएम नायब सैनी ने दी बधाई, पिता बोले- हम दूसरे देशों को दे रहे हैं फाइट

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कि जैवलिन थ्रो का सुपरस्टार और हरियाणा का होनहार, गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा. पूरे देश को आपसे आशा और उम्मीद थी उस पर आप खरे उतरे.

Geeta
  • Aug 9 2024 10:51AM
नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर ओलंपिक में भारत के लिए मेडल जीता. बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड हासिल करने के बाद भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल हासिल किया है. यह पेरिस ओलंपिक में भारत का ओवरऑल पांचवां और पहला सिल्वर मेडल रहा. 

 

नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक की जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीतकर लगातार दो ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय ट्रैक और फील्ड खिलाड़ी बन गए.  

 

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कि जैवलिन थ्रो का सुपरस्टार और हरियाणा का होनहार, गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा. पूरे देश को आपसे आशा और उम्मीद थी उस पर आप खरे उतरे. आपने पेरिस में देश के लिए सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है.

 

सीएम सैनी ने आगे लिखा कि लगातार दो ओलंपिक में मेडल जीतकर आपने जो कीर्तिमान स्थापित किया है उसकी बराबरी करना बेहद मुश्किल होगा. सभी देशवासी और विशेषकर हरियाणावासी आपकी इस शानदार उपलब्धि पर गौरवान्वित हैं.

 

सिल्वर मेडल मिलने पर नीरज चोपड़ा के पिता सतीश कुमार का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा हम प्रेशर नहीं डाल सकते हैं. हर किसी खिलाड़ी का दिन होता है, आज पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम का दिन था, अरशद गोल्ड जीत पाए. उन्होंने कहा हम दूसरे ओलंपिक में जैवलिन में मेडल जीत पाए ये बहुत खुशी की बात है हम दूसरे देशों को फाइट दे रहे हैं.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक की भालाफेंक स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई दी है. पीएम मोदी ने कहा, "नीरज चोपड़ा उत्कृष्टता का साकार रूप हैं. बार-बार उन्होंने अपनी श्रेष्ठता की बानगी दी है. भारत बेहद ही खुश है कि वह एक बार फिर से ओलंपिक पदक के साथ लौट रहे हैं." 

 

उन्होंने आगे कहा, "सिल्वर जीतने पर उन्हें बधाई. वह आने वाले असंख्य एथलीटों को अपने सपने पूरे करने और देश को गौरवान्वित करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे. नीरज लगातार दो ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय ट्रैक एंड फील्ड खिलाड़ी बन गए हैं. 2020 के टोक्यो ओलंपिक में नीरज ने भाला फेंक स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था.

 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार