राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने जुम्मे की नमाज के लिए दिए जाने 30 मिनट के ब्रेक को लेकर बड़ा फैसला लिया है. लोकसभा की तरह अब राज्यसभा में भी जुम्मे की नमाज के लिए ब्रेक नहीं दिया जाएगा. 60-70 सालों से चले आ रहे इस नियम में बदलाव किया जा चुका है. बता दें कि 8 दिसंबर को राज्यसभा में जीरो ऑवर के दौरान सांसद अपने सवालों के जवाब पूछ रहे थे. तभी डीएमके के सांसद तिरुची शिवा ने इस मुद्दे को उठाया.