'लालू परिवार में एक व्यक्ति भी लायक नहीं', तेजस्वी के बयान पर सम्राट चौधरी का पलटवार
राजद नेता तेजस्वी यादव के नालायक वाले बयान पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पलटवार किया है।
राजद नेता तेजस्वी यादव के नालायक वाले बयान पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के पूरे परिवार में एक लायक व्यक्ति तो है नहीं। लालू यादव ने खुद पूरे बिहार को निकम्मा बना दिया। तेजस्वी यादव को पहले अपने पिता जी से पूछना चाहिए था।
चिराग पासवान ने क्या कहा?
तेजस्वी यादव के बयान पर एलजेपी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। चिराग ने कहा कि महागठबंधन के लोग भाषा की मर्यादा को पूरी तरह से भूलते जा रहे हैं। बहरहाल, राजद का यही कल्चर रहा है। अपनी गलतियों को छिपाने के लिए दूसरों पर व्यक्तिगत प्रहार करना ही राजद की कार्यशैली है।
पीएम मोदी के रोड शो पर कसा तंज
सनद रहे कि तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के पटना में होने वाले रोड शो पर तंज कसते हुए कहा था कि पीएम मोदी रोड शो कर रहे हैं, हमने तो 'जॉब-शो' किया और आगे भी 'जॉब-शो' करने का काम करेंगे। अगर उनके रूट प्लान में पटना विश्वविद्यालय नहीं है तो जरूर लगवा लें। नीतीश कुमार ने कहा था कि पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दे देंगे।
बिहार के साथ सौतेला व्यवहार क्यों किया?
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा तो दूर कम से कम पटना विश्वविद्यालय को ही केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दे देते। पीएम मोदी को एक दिन में तीन-तीन रैली और रोड शो क्यों करने पड़ रहे हैं? भाजपा और एनडीए में यहां पर सभी नालायक लोग हैं। अब पीएम मोदी को आना पड़ रहा है तो वे डरे हुए हैं क्योंकि बिहार इस बार चौकाने वाले नतीजे देने वाला है। पीएम मोदी को जवाब देना पड़ेगा कि उन्होंने बिहार के साथ सौतेला व्यवहार क्यों किया?
सहयोग करें
हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प