देश में पिछले कुछ समय से सिलसिलेवार रेल दुर्घटनाएं हो रही है। लगभग सभी मामलों में रेल दुर्घटनाओं का कारण स्पष्ट नहीं हुआ हैं। पिछले 14 दिनों में 8 ट्रेन हादसे हुए हैं। आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 3 साल का डाटा देखें तो भारत में 7 जुलाई 2021 से लेकर 17 जून 2024 तक कुल 131 रेल दुर्घटनाएं हुई हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि, इन हादसों में 92 ट्रेन केवल डिरेलमेंट यानी पटरी से उतरने के कारण हादसे का शिकार हुई हैं।
हाल ही में एक यूट्यूब चैनल सामने आया है, जिसके वीडियो में यूट्यूबर रेलवे ट्रैक के साथ छेड़छाड़ करता नजर आ रहा है। और इस हिमाकत में उसने अपने चेहरे पर काला मास्क भी पहन रखा है। यानी वो ये भी समझता है कि इस गलत काम को करने के बाद कहीं वो पहचाने जाने पर पकड़ा ना जाए। क्योंकि जो काम वो अपनी वीडियो में करता दिख रहा है, वो ट्रेन के पटरी से उतरने का एक मात्र कारण भी बन सकता है। यह संभवतः गुलजार शेख के दिमाग में भारी जिहादी सोच का नतीजा है, जो इंसानियत के बारे में विचार करने पर विराम लगती है। जिहादी अपने मकसद को अंजाम देने में ना सिर्फ हिंदुओं को बल्कि अपने कौम के लोगों की जान को भी खतरे में डालती है।
व्यूज के लिए ग़ैरों के जान से खेल
गुलजार शेख नाम का एक यूट्यूबर है जो अपने चैनल पर व्यूज के लिए लाखों लोगों की जान को खतरे में डालता है। कभी वो रेलवे ट्रैक पर पत्थर रख देता है, तो कभी सिलेंडर बांध देता है। ये काम वह वंदे भारत जैसी ट्रेनों के साथ भी करता है। ऐसे में उसके वीडियो पर उसे खूब व्यूज भी मिलते हैं। लोग भी इस आपराधिक घटना की वीडियो को देखना पसंद कर इस यूट्यूबर के हौसले को बुलंद करते हैं। गुलजार शेख के ऐसा करने से... ना जाने कितने लोग अपनी जान से हाथ धो सकते हैं, कितनों का घर उजड़ सकता है?
रेल की पहियों से मुर्गा हलाल
'ट्रेन वाले भैया' नाम के एक X यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूट्यूबर गुलजार शेख की वीडियो को साझा किया है, जिसमें वो रेलवे ट्रैक पर अलग-अलग चीजें रखता दिख रहा है। जिसमें पत्थर से लेकर साइकिल तक शामिल है। और इन दौरान इन चीजों को चकनाचूर करते हुए ट्रैक से ट्रेन भी गुजरी है। यूट्यूबर वीडीयो में एक छोटा सिलेंडर और जिंदा मुर्गा तक को ट्रैक पर बांधता दिख रहा है। 'ट्रेन वाले भैया' X यूजर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, "ये लालगोपालगंज, यूपी के मिस्टर गुलजार शेख हैं जो यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए ट्रेनों के आगे बेतरतीब चीजें रखते हैं, ये हजारों यात्रियों की जान खतरे में डाल रहे हैं।"
इसके साथ ही 'ट्रेन वाले भैया' यूजर ने भारतीय रेल प्रशासन से यूट्यूबर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। ट्रेन एक्सीडेंट के बीच इस वीडियो के सामने आने से हर कोई परेशान है। कमेन्ट बॉक्स में X यूजर्स उस यूट्यूबर को भर-भरकर गालियां दे रहे हैं। लोग इस यूट्यूबर को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।