सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

पश्चिम बंगाल में भारी बारिश का कहर! जलजमाव से कोलकाता एयरपोर्ट का रनवे डूबा, वायरल हुई वीडियो

पश्चिम बंगाल में भारी बारशि के वजह से कोलकाता एयरपोर्ट का रनवे डूब गया है। वहां से आई कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

Rashmi Singh
  • Aug 3 2024 5:43PM

देश में कई जगहों पर भारी बारिश के वजह से तबाही देखने को मिल रही है। केरल के वायनाड में भारी बारिश के वजह से भूस्खलन हुआ था। वहीं हिमाचल प्रदेश के कई शहरों में भी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। ऐसे में पश्चिम बंगाल में भी भारी बारशि का कहर देखने को मिल रहा है। बंगाल के कोलकाता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रनवे पर भारी बारिश के वजह से जलजमाव हो गया है। बंगाल में शनिवार को लगातार बारिश के बाद कोलकाता एयरपोर्ट के रनवे पर जलजमाव हो गया। बारशि के वजह से कोलकाता, हावड़ा, साल्ट लेक और बैरकपुर में भी जलजमाव हो गया। मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल को लेकर अलर्ट जारी किया है। IMD ने कहा कि, यह स्थिति पूरे दिन बनी रहेगी। 

ये भी पढ़ें : चंडीगढ़ कोर्ट में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, पंजाब के पूर्व AIG ने अपने ही IRS दामाद को गोलियों से भूना

पश्चिम बंगला में होगी आफत की बारिश!

बता दें कि, पश्चिम बंगाल के कई शहरों में भारी बारिश हो रही है। इसको लेकर कई जगहों पर जलभराव देखने को मिल रहा है। जलभराव के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। भारी बारिश को लेकर पश्चिम बंगाल की पुलिस ने बताया कि, "कोलकाता के मध्य और दक्षिण के कुछ हिस्सों में भी जलभराव हो गया है। हालांकि, वहां यातायात बाधिल नहीं हुआ है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कोलकाता के कई हिस्सों में शुक्रवार दोपहर से अब तक सात सेंटीमीटर तक बारिश हुई। उन्होंने कहा, झारखंड और पश्चिम बंगाल के गंका क्षेत्र पर बना निम्न दबाव सघन अवदाब में बदल गया है। यह धीरे-धीरे बिहार और यूपी की तरफ बढ़ रहा है। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के दक्षिणी जिलों में सक्रिय मानसून के कारण बारिश हुई है।"

मौसम विभाग की बंगाल को लेकर अलर्ट जारी किया है। उन्होंने बताया कि, "पश्चिम बंगाल के हावड़ा, पश्चिम बर्धमान, बीरभूम, पूर्व बर्धमान, हुगली, नादिया तथा उत्तर और दक्षिण 24 परगान जिलों में अगले 12 घंटों तक बारिश जारी रहेगी। मौसम विभाग ने बिजली गिरने के साथ-साथ तूफान आने की भी चेतावनी दी है। कोलकाता सहित पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।" 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार