अयोध्या के भदरसा में 12 साल की बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया था। इस मामले में सपा नेता मोईद खान को मुख्य आरोपी पाया गया है। आरोपी मोइद खान के खिलाफ सीएम योगी का एक्शन तेज है। योगी सरकार ने इस मामले में एक्शन लेते हुए मोइद खान की बेकरी पर बुलडोजर चलाया। अब एक बार फिर आरोपी पर एक्शन लेते हुए मल्टी कॉम्प्लेक्स को गिराने की तैयारी की जा रही है। यह मल्टी कॉम्प्लेक्स मोईद खान के एनआरआई मित्र के नाम पर बताया जा रहा है।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के लिए बता दें कि, सपा नेता और गैंगरेप आरोपी मोईद खान ने 12 साल की एक बच्ची को बलात्कार किया है। साथ ही नाबालिग से दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने उसका अश्लिल वीडियो बना लिया था। फिर लंबे समय तक उसे ब्लैकमेल करके बारी-बारी रेप करते रहे। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित दो महीने की गर्भवरीत हो गई। एफआईर में कहा गया है कि, सपा नेता व नगर पंचायत भदरसा के चेयरमैन मोहम्मद राशिद, सपा नेता जय सिंह राणा व एक अन्य के खिलाफ 12 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप करने का आरोप लगा है। आरोप है कि मोईद ने उस नाबालिक बच्ची के साथ बलात्कार किया और राजू ने उनका वीडियो बना लिाय। फिर राजू ने भी बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के परिजनों ने पुलिस से इस मामले की शिकायत की लेकिन पुलिस ने इस पर शुरुआत में एक्शन नहीं लिया। हालांकि बाद में जब सीएम योगी ने इस मामले पर एक्शन लिया तब पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया। पुलिस ने सपा नेता मोईद खान और उसकी बेकरी पर काम करने वाले राजू को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता की मां ने कहा कि, हमें आरोपियों के लिए फांसी की सजा चाहिए।