सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

चुनाव से पहले किसानों के लिए CM नायब सैनी का का बड़ा ऐलान... सभी फसलों को MSP पर खरीदेगी हरियाणा सरकार

Haryana news: आज से किसानों की हुई बल्ले बल्ले, फसलें एमएसपी पर खरीदने वाला पहला राज्य होगा हरियाणा

Ravi Rohan
  • Aug 4 2024 7:25PM

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज यानी रविवार को कुरुक्षेत्र में एक जनसभा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने अभी तक के कामकाज को लोगों के सामने रखा। किसानों की हरियाणा में बल्ले बल्ले होने वाली है, क्योंकि हरियाणा सरकार ने किसानों की सभी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी (MSP) पर खरीदने की घोषणा कर दी है। राज्य के CM नायब सिंह सैनी ने कहा कि, हरियाणा के किसान की सभी फसल को सरकार अब MSP पर खरीदेगी। उन्होंने कहा कि, ऐसा करने वाला पहला राज्य हरियाणा होगा। वहीं मंच से राज्य के किसानों का पिछले आबियाने (नहर पानी शुल्क) का 133 करोड़ 55 लाख 48 हजार रुपए बकाया माफ करने की भी घोषणा की गई है। 

 हरियाणा के CM सैनी ने कहा कि, कुरूक्षेत्र से थानेसर विधानसभा की "म्हारा हरियाणा नॉन स्टॉप हरियाणा" रैली में कहा कि,  उन्होंने हरियाणा के किसानों के लिए युगांतरकारी घोषणा की हैं, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण घोषणा ये है कि अब हरियाणा के किसान चाहे कोई भी फसल उगाते हों, उनकी हर फसल को आज से  MSP पर खुद सरकार खरीदेगी। आज से हरियाणा सरकार देश की एकमात्र राज्य सरकार होगी जो किसान की तमाम फसल एमएसपी पर खरीदेगी। 

 इन फसलों की खरीद MSP पर होगी: 

रागी- एमसपी 4290 रुपये प्रति क्विंटल
ज्वार-हाइब्रिड - एमएसपी 3371 रुपये प्रति क्विंटल
मलदादी- एमएसपी 3421 रुपये प्रति क्विंटल
मक्का - एमएसपी 2225 रुपये प्रति क्विंटल
सोयाबीन - एमएसपी 4892 रुपये प्रति क्विंटल
काला तिल - एमएसपी 8717 रुपये प्रति क्विंटल
जौं - एमएसपी 1850 रुपये प्रति क्विंटल
कुसुम - एमएसपी 5800 रुपये प्रति क्विंटल
मसूर - एमएसपी 6425 रुपये प्रति क्विंटल

CM की बड़ी घोषणाएं 

 म्हारे नॉन-स्टॉप के किसानों को नए ट्यूबवेल कनेक्शन दिए जाएंगे।  

किसानों से ट्रांसफार्मर बदलने पर खर्चा नहीं लिया जाएगा । 
देश की सभी थ्री स्टार मोटर बेचने वाली कंपनी म्हारे नॉन-स्टॉप हरियाणा के पैनल पर होगी। 
किसान अपनी पसंद की कंपनी से मोटर खरीद सकेगा।  
म्हारे नॉन-स्टॉप हरियाणा में किसान समृद्ध बने इसके लिए पिछले आबियाने की 133.55 करोड़ रुपये का कर्ज माफी की घोषणा। 
फसलों के नुकसान की मुआवजा राशि 1 सप्ताह में मिलेगी।
CM नायब सैनी ने रोहतक, नूहं, फतेहाबाद और सिरसा में 2023 से पहले आपदा में फसलों को हुए नुकसान की मुआवजा की लंबित 137 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान करने की घोषणा की। 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार