सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

India vs Bangladesh Series: क्या रद्द होगी भारत-बांग्लादेश सीरीज? पड़ोसी राष्ट्र में सियासी भूचाल से पाकिस्तान भी है परेशान

Bangladesh Test Series: बांग्लादेश के पाकिस्तान के दौरे में अब 2 हफ्ते का समय भी बाकी नहीं बचा है, पर टीम कर्फ्यू के वजह से तैयारी नहीं कर पा रही है।

Ravi Rohan
  • Aug 6 2024 9:06PM

श्रीलंका दौरे के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को बांग्लादेश से दो टेस्ट और तीन T20 मैच की सीरीज़ खेलना है। दौरे की शुरुआत 19 सितम्बर से होने वाली है, मगर इस सीरीज से पहले बांग्लादेश के बुरे हालतसे चिंता कायम है। बांग्लादेश में हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शन ने भयानक रूप ले लिया है। और सरकार का तख्तापलट भी हो चुका है।

बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच बांग्लादेश क्रिकेट टीम की तैयारियां प्रभावित हो रही है। टीम को करीब दो हफ्ते बाद पाकिस्तान के दौरे पर निकलना है। इसके अलावा बांग्लादेशी टीम को अगले महीने भारत से सीरीज भी खेलनी है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम का पाकिस्तान दौरा 21 अगस्त से 3 सितंबर तक होने वाला है। इस बीच दोनों देशों के मध्य 2 टेस्ट मैच खेले जाने हैं। पहला मैच पाकिस्तान के रावलपिंडी और दूसरा कराची में खेला जाना है। 

बांग्लादेश के पाकिस्तान के दौरे में अब दो हफ्ते का समय भी बाकी नहीं रह गया है, लेकिन बांग्लादेश टीम कर्फ्यू के वजह से तैयारी नहीं कर पा रही है। इसके अलावा सितंबर महीने में बांग्लादेश की टीम को भारत भी आना है, जहां दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट और तीन टी-20 मैच खेले जाने हैं। फिलहाल विरोध प्रदर्शन के कारण शेड्यूल को लेकर कुछ सटीक नहीं कहा जा सकता है।

बाता दें कि, जनवरी 2024 में चुनावों के बाद से बांग्लादेश की राजनीति में बहुत तनाव, गहरे मतभेद और ध्रुवीकरण को बढ़ता देखा गया है। जून महीने में शुरू हुए छात्र आंदोलन को इस अंतर्निहित आधार ने और भी संवेदनशील बना दिया है। बांग्लादेश में सार्वजनिक इमारतों और बुनियादी ढांचे पर प्रदर्शनकारी और अराजक तत्वों द्वारा हमलों के अलावा यातायात और रेल परिचालन में अवरोधों सहित जान-लेवा हिंसा बढ़ रही थी। जो कि जुलाई तक जारी रही। 


सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार