उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी गुरुवार को अयोध्या के दौरे पर रहेंगे. रामसेवक पुरम में श्री राम नाथ स्वामी मंदिर के कार्यक्रम आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में सीएम योगी शामिल हुए. मुख्यमंत्री गोरखपुर में शिक्षक दिवस के मौके पर 54 अध्यापकों को राज्य टीचर्स अवार्ड से सम्मानित करेंगे. पुरस्कृत होने वाले टीचर्स को सरकार की तरफ से प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह के साथ ही 25 हजार रुपये भी दिए जाएंगे. जानकारी के लिए बता दें कि पहले पुरस्कार की राशि 10 हजार रुपये थी. अब योगी आदित्यनाथ ने इसे बढ़ाकर 25 हजार कर दिया है.
कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा श्रद्धेय अशोक सिंघल जी सोते-जागते, उठते-बैठते एक ही ध्येय, एक ही मुद्दे को लेकर कार्य करते थे, श्रद्धेय अशोक सिंघल जी भी उस आंदोलन में आ गए थे. उन्होंने आंदोलन को एक नई गति देने का काम किया था. दुनिया के अंदर जब भी शांति और सौहार्द की बात होगी. वह रास्ता भारत की ओर से ही जाएगा, भारत के गुरुकुलों से ही जाएगा, भारत ही उसका नेतृत्व करेगा.
सीएम योगी ने एक्स पर लिखा "श्री अयोध्या धाम में आज 'भारतात्मा अशोकजी सिंघल वेद पुरस्कार-2024' के वितरण हेतु आयोजित समारोह में सम्मिलित हुआ. इस अवसर पर उत्कृष्टतम वेद विद्यार्थी, उत्कृष्टतम वेद शिक्षक और उत्कृष्टतम वेद विद्यालय को पुरस्कृत किया गया. अखिल विश्व के धर्म का कोई मूल है तो वह हमारे वेद हैं. वेदों के इस महत्व को श्रद्धेय अशोक सिंघल जी ने अपने जीवन में अक्षरश: उतारने का कार्य किया था. उनका पूरा जीवन सनातन धर्म के लिए समर्पित था, वे सदैव हमारी स्मृतियों में जीवंत रहेंगे. कार्यक्रम में सम्मानित सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं वेद विद्यालयों को हार्दिक बधाई"!