भाजपा नेता और सांसद रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है। भाजपा नेता ने कहा कि राहुल गांधी संविधान लेकर घूमते हैं किंतु उसे पढ़ते नहीं। राहुल गांधी वोट के लिए देश को तोड़ना चाहते है। वे न संविधान समझते है न संविधान के ज्ञान को समझते हैं। भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रस वोट बैंक के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।
क्या है मामला?
ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड की तरफ से महाराष्ट्र कांग्रेस को समर्थन देने के लिए 17 मांगे रखीं गई है। जिसके जवाब में महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने मांगों का समर्थन करते हुए उन मांगों पर विचार करने का भरोसा देते हुए चिट्ठी लिखी है। रविशंकर प्रसाद ने इस चिट्ठी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी से पूछा कि क्या वे इस पत्र का समर्थन करते हैं।
रविशंकर प्रसाद ने क्या कहा?
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि धर्म के आधार पर देश में किसी को भी आरक्षण देने का प्रावधान नहीं है। सविंधान में लिखा है कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं मिल सकता। सुप्रीम कोर्ट ने भी अपने निर्णय में साफ किया है कि धर्म के आधार पर किसी को भी आरक्षण नहीं मिल सकता। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने संघ पर प्रतिबंध लगाने वाली मांग पर भी अपनी सहमति जताई हैं। उन्होंने कहा कि शरद पवार से सवाल करना चाहता हूं कि क्या आप कांग्रेस पार्टी के इन बातों का समर्थन करते हैं। शरद पवार चुप है। सनद रहे कि अगले साल राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ को सौ वर्ष पूरे होने वाले हैं। ऐसी विघटनकारी मांगों का कभी समर्थन नहीं किया जा सकता है।