पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव हुए थे। आज शनिवार को इन चुनावों के परिणाम घोषित किए जाएंगे। गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल (एससी) और बरनाला सीटों पर जनता के प्रतिनिधि का चुनाव होगा। पिछली बार इन चार सीटों में से तीन पर कांग्रेस का कब्जा था, जबकि एक सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने जीत हासिल की थी।
सभी पार्टियों के उम्मीदवार
भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने इन सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा था:
-भा.ज.पा. ने गिद्दड़बाहा से मनप्रीत बादल, बरनाला से केवल सिंह ढिल्लों, डेरा बाबा नानक से रविकरण कहलों, और चब्बेवाल से सोहन ठंडल को अपना उम्मीदवार बनाया है।
- कांग्रेस ने डेरा बाबा नानक से जतिंदर कौर, चब्बेवाल से रनजीत कुमार, गिद्दड़बाहा से अमृता वड़िंग, और बरनाला से कुलदीप कुमार ढिल्लों को उम्मीदवार चुना है।
-आम आदमी पार्टी ने चब्बेवाल से इशान छब्बेवाल, गिद्दड़बाहा से हरदीप सिंह ढिल्लों, डेरा बाबा नानक से गुरदीप सिंह रंधावा, और बरनाला से हरिंदर सिंह धालीवाल को चुनावी मैदान में उतारा है।
पार्टीवार सीटों का बंटवारा
पिछली बार इन चारों सीटों में से तीन पर कांग्रेस का कब्जा था, जबकि एक सीट आम आदमी पार्टी के पास थी। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इन परिणामों में किस पार्टी को कितना समर्थन मिलता है और कौन सा दल जीत हासिल करता है।