चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन को लेकर भारती क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, 'हमारे लिए खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।'
राजीव शुक्ला ने कहा कि, फिलहाल बातचीत चल रही है। जब सब कुछ फाइनल हो जाएगा तब आपको बताएंगे। हम हालात को देखते हुए फैसला करेंगे। हमारे लिए खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। हाइब्रिड मॉडल भी एक ऑप्शन है और भी ऑप्शन हैं। अभी बातचीत चल रही है।
बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी इस बार पाकिस्तान के पास है। हालांकि, भारतीय टीम ने पड़ोसी देश का दौरा करने से मना कर दिया है। जिसके बाद से ही विवाद चल रहा है कि टूर्नामेंट कब और कहां खेला जाएगा। जिसके चलते आईसीसी ने कई मीटिंग भी रखी है। पर अभी तक को निष्कर्ष नहीं निकला है।
कैसे खेली जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी 2025?
आईसीसी की बैठक में तीन विकल्पों पर विचार किया जाएगा, माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इनमें से एक विकल्प पर विचार किया जाएगा। पहला विकल्प ये है कि टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर हो. टीम इंडिया को छोड़कर बाकी सभी मैच पाकिस्तान में ही खेले जाएंगे। दूसरा विकल्प यह है कि टूर्नामेंट पूरी तरह से पाकिस्तान के बाहर खेला जाएगा और मेजबानी का अधिकार पीसीबी के पास रहेगा। वहीं आखिरी विकल्प ये है कि ये पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जाएगा, लेकिन भारत इसका हिस्सा नहीं होगा। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड तीसरे विकल्प पर विचार कर रहा है। यानी वह इस टूर्नामेंट को भारत के बिना कराने के लिए तैयार हैं। हालांकि, ICC उनके इस विकल्प पर सहमति नहीं दिखा रहे है।