सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

BSF Raising Day: PM मोदी ने बीएसएफ को स्थापना दिवस पर दी बधाई, कहा- 'साहस, समर्पण और असाधारण सेवा का प्रतीक'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी रविवार को सीमा सुरक्षा बल (BSF) के 60वें स्थापना दिवस के अवसर पर जवानों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

Deepika Gupta
  • Dec 1 2024 11:26AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी रविवार को सीमा सुरक्षा बल (BSF) के 60वें स्थापना दिवस के अवसर पर जवानों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने लिखा, ''सीमा सुरक्षा बल को उसके स्थापना दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं! बीएसएफ साहस, समर्पण और असाधारण सेवा का प्रतीक, रक्षा की एक महत्वपूर्ण पंक्ति के रूप में खड़ा है। उनकी सतर्कता और साहस हमारे राष्ट्र की सुरक्षा में योगदान करते हैं''।    

बता दें कि बीएसएफ, जिसे 'भारत की सुरक्षा की दीवार' के रूप में भी जाना जाता है, देश की सीमाओं की सुरक्षा और देश की आंतरिक शांति बनाए रखने के लिए अपनी अहम भूमिका निभाता है। यह बल मुख्य रूप से पाकिस्तान, चीन, बांग्लादेश और अन्य पड़ोसी देशों से लगी भारतीय सीमाओं की निगरानी करता है। सीमा पर होने वाली घुसपैठ, तस्करी और अन्य सुरक्षा खतरों से निपटने के लिए बीएसएफ दिन-रात तत्पर रहता है। बीएसएफ के जवानों की हिम्मत और समर्पण ने देश को कई गंभीर सुरक्षा संकटों से उबारने में अहम भूमिका निभाई है।

सीमा सुरक्षा बल की स्थापना 1 दिसंबर 1965 को की गई थी, और तब से यह बल देश की सुरक्षा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। बीएसएफ का मुख्य उद्देश्य भारत की सीमाओं की रक्षा करना और उन्हें अवैध गतिविधियों से मुक्त रखना है। 

प्रधानमंत्री मोदी सीमा सुरक्षा बल को उच्च सम्मान देते हैं और उनके योगदान को हमेशा मान्यता प्रदान करते हैं। बीएसएफ के जवानों की कड़ी मेहनत और बलिदान राष्ट्र की रक्षा में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं, और इस स्थापना दिवस पर उनके योगदान को सलाम किया गया है।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार