सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

UP: संभल में मौलाना ने नाबालिक बच्ची से रेप की कोशिश की, लोगों के विरोध के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है।

Deepika Gupta
  • Dec 1 2024 1:29PM

उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक मौलाना ने 13 साल की नाबालिक बच्ची के साथ बुरा काम करने का प्रयास किया। मामले की जानकारी मिलने पर लोगों ने जमकर हंगामा किया और किशोरी को बंधनमुक्त कराया। बच्ची की माँ ने इस मामले में मस्जिद के मौलाना और उसके नाबालिक भाई के खिलाफ केस दर्ज करवाया। 

 मौलाना ने नाबालिक बच्ची से रेप की कोशिश की

बता दें कि यह मामला शुक्रवार (29 नवंबर 2024) का है। नाबालिक बच्ची ने छूटने की कोशिश की, तो उसे एक कमरे में बंद कर दिया गया। यहां बच्ची के साथ अश्लील हरकतें की। इधर लड़की के लापता होते ही परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। तलाश के दौरान लोगों को मस्जिद के अंदर से पीड़िता की चीख-पुकार की आवाज सुनाई दी। 

इसके बाद पीड़िता के परिजन उस कमरे तक पहुंच गए, जिसमें नाबालिक बच्ची को बंधक बनाया गया था। फिर दरवाजा खोला गया तो अंदर मौलाना और उसका नाबालिग भाई पीड़िता के साथ आपत्तिजनक हालात में मिले।

पुलिस ने मौलाना को किया गिरफ्तार

यह मामला संभल जिले के थानाक्षेत्र गुन्नौर का है। बता दें कि मस्जिद का मौलाना आसपास के बच्चों को दीनी तालीम देता है। इसी तालीम को हासिल कर रहा एक छात्र शुक्रवार को मस्जिद गया था। 13 साल की नाबालिग अपने भाई से मिलने शाम लगभग 7 बजे मस्जिद पहुंची। आरोप है कि इस दौरान बच्ची को मौलाना के नाबालिग भाई ने भी दबोच लिया। 

एसपी ने बताया कि आरोपियों ने पीड़िता को तीन घंटे तक मस्जिद में बंद करके रखा और जब लड़की की तलाश शुरू हुई तो मोहल्ले के लोगों के साथ पुलिस ने मस्जिद से लड़की को बरामद किया। विश्नोई ने बताया कि लड़की की मां की तहरीर पर मौलवी साजिद और उसके नाबालिग भाई के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं और पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अब पुलिस ने आरोपित मौलाना को गिरफ्तार कर उसके नाबालिक भाई को भी कस्टडी में ले लिया है।  


सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार