देवेंद्र फडणवीस पांच दिसंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. दरअसल, आजाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है. देवेंद्र फडणवीस विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने धर्मयोद्धा डॉ सुरेश चव्हाणके जी को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्यौता दिया है.
जानकारी के लिए के लिए बता दें कि धर्मयोद्धा डॉ सुरेश चव्हाणके जी ने इसकी जानकारी अपने एक्स पर दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा है कि मंत्री मंडल शपथ समारोह के लिए भाजपा अध्यक्ष जी का कॉल पर निमंत्रण प्राप्त हुआ. 4 व 5 को मुंबई में रहूंगा.
वहीं, महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए राज्य सरकार ने निमंत्रण पत्र जारी कर दिया है. इस निमंत्रण पत्र में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस का नाम लिखा हुआ है. बता दें कि, नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में कुल 70 से ज्यादा वीवीआईपी नेता शामिल होंगे. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजमार्ग एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समेत कई दिग्गज शामिल होंगे.
400 साधु-संतों को निमंत्रण
इसके अलावा महाराष्ट्र की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों को भी निमंत्रण भेजा गया है. इस शपथ ग्रहण समारोह की खास बात यह है कि इसमें देशभर से 400 साधु-संतों को भी निमंत्रण भेजा गया है. इसके अलावा विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों को भी निमंत्रण भेजा गया है. महाराष्ट्र के सभी वाणिज्य दूतावासों को भी निमंत्रण भेजा गया है.