प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन' 2024 के ग्रैंड फिनाले में युवा इनोवेटर्स से बातचीत की। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हैकॉथान में शामिल हुए युवाओं को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि आप सबको याद होगा मैंने हमेशा लाल कोट से एक बात कही है, मैंने कहा है- सबका प्रयास... आज का भारत सभी के प्रयास से ही तेज गति से आगे बढ़ सकता है। आज का ये दिन इसी का एक उदाहरण है। स्मार्ट इंडिया हैकथॉन के इस ग्रैंड फिनाले का मुझे बहुत इंतजार था। जब भी आप जैसे युवा इनोवेटर्स के बीच आने का मौका मिलता है तो मुझे भी बहुत कुछ जानने, सीखने और समझने का मौका मिलता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आप सभी युवा इनोवेटर्स के पास 21वीं सदी के भारत को देखने का नजरिया कुछ अलग है, इसलिए आपके solutions भी अलग होते है। इसलिए जब आपको नए चैलेंजेज मिलते हैं तो आप नए और अनोखे समाधान खोजकर दिखाते हैं। भारत दुनिया की अग्रणी डिजिटल इकोनॉमी में से एक है। हमारा देश बड़े पैमाने पर डिजिटली कनेक्ट हो रहा है, ऐसे में साइबर क्राइम का खतरा भी लगातार बढ़ रहा है, इसलिए जिस solutions पर आप काम कर रहे हैं, ये भारत के फ्यूचर के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में ड्रोन का अलग-अलग सेक्टर्स में बहुत इस्तेमाल हो रहा है। आपने नमो ड्रोन दीदी योजना के बारे में भी जरूर सुना होगा। ड्रोन आजकल रिमोट एरिया में दवाएं और जरूरी सामान पहुंचाने में इस्तेमाल किए जा रहे हैं।
लेकिन देश के दुश्मन, भारत में हथियारों और ड्रग्स के तस्करी में ड्रोन का भरपूर उपयोग कर रहे हैं। ऐसे में मेरे लिए खुशी की बात है कि आप सभी, ऐसी चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी गंभीरता से काम कर रहे हैं, इसके लिए मैं आपको बधाई देता हूं।
देश के अगले 25 सालों की पीढ़ी, भारत की अमृत पीढ़ी है। आप सब पर विकसित भारत की जिम्मेदारी है और हमारी सरकार आज की इस पीढ़ी को हर साधन, संसाधन सही समय पर देने के लिए कमिटेड है। मेरे लिए युवा का विजन ही...सरकार का मिशन है। इसलिए सारे मेरे नौजवानों को जो भी चाहिए सरकार के रूप में हम उस दिशा में काम कर रहे हैं। मैंने लालकिले से कहा है कि देश की राजनीति में एक लाख ऐसे युवाओं को लाऊंगा, जिनकी फैमिली से पहले कोई भी राजनीति में न रहा हो।