सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Train Cancelled: कोहरे के कारण रेल यातायात पर असर... भारतीय रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें, यात्रा से पहले देखें लिस्ट

कोहरे के कारण रेल यातायात पर असर पड़ रहा है। भारतीय रेलवे कई ट्रेनों को रद्द कर दी है।

Rashmi Singh
  • Dec 27 2024 4:46PM

भारत में सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है और तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है। पिछले कुछ दिनों से ठंडी हवाओं के चलते लोग ठिठुर रहे हैं। खासकर उत्तर भारत में कोहरे की वजह से दृश्यता बेहद कम हो जाती है, जिससे सड़क पर चलने वाली गाड़ियों के साथ-साथ भारतीय रेलवे का संचालन भी प्रभावित हो रहा है। कोहरे के कारण ट्रेन संचालन में दिक्कतें आ रही हैं, कई बार तो ट्रेनें कैंसिल भी करनी पड़ती हैं।

रेलवे द्वारा ट्रेनें कैंसिल

कोहरे के कारण सुरक्षा की दृष्टि से भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनें कैंसिल करने का फैसला लिया है। भारतीय रेलवे पर रोजाना करोड़ों यात्री सफर करते हैं और उनकी सुरक्षा रेलवे की प्राथमिकता होती है। इसलिए रेलवे ने कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के लिए अलग-अलग रूट की कई ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं। यदि आप यात्रा पर जा रहे हैं, तो पहले कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक करें।

प्रभावित ट्रेनों की सूची

1. ट्रेन नंबर 14617-18 (बनमंखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस)  
   26 दिसंबर 2024 से 2 मार्च 2025 तक कैंसिल।

2. ट्रेन नंबर 14606-05 (योगनगरी ऋषिकेश-जम्मूतवी एक्सप्रेस)
   26 दिसंबर 2024 से 24 फरवरी 2025 तक कैंसिल।

3. ट्रेन नंबर 14616-15 (अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस) 
   26 दिसंबर 2024 से 22 मार्च 2025 तक कैंसिल।

4. ट्रेन नंबर 14524-23 (अंबाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस)  
   26 दिसंबर 2024 से 27 फरवरी 2025 तक कैंसिल।

5. ट्रेन नंबर 18103-04 (जलियांवाला बाग एक्सप्रेस)  
   26 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक कैंसिल।

6. ट्रेन नंबर 12210-09 (काठगोदाम-कानपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस)  
   26 दिसंबर 2024 से 25 फरवरी 2025 तक कैंसिल।

7. ट्रेन नंबर 14003-04 (मालदा टाउन-दिल्ली एक्सप्रेस)  
   26 दिसंबर 2024 से 1 मार्च 2025 तक कैंसिल।

सुरक्षा के मद्देनजर उठाए गए कदम

 कोहरे के कारण कोई बड़ा हादसा ना हो, इसलिए भारतीय रेलवे सुरक्षा के मद्देनजर इन ट्रेनों को कैंसिल कर रहा है। यह फैसला यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। रेलवे यात्रियों से अपील करता है कि वे यात्रा करने से पहले कैंसिल ट्रेनों की जानकारी ले लें।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार