सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

आज आंध्र-ओडिशा के दौरे पर रहेंगे PM मोदी, कई विकास परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी बुधवार से दो दिवसीय आंध्र प्रदेश और ओडिशा के दौरे पर रहेंगे।

Deepika Gupta
  • Jan 8 2025 10:42AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी बुधवार से दो दिवसीय आंध्र प्रदेश और ओडिशा के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी इन राज्यों में महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे, जिनसे इन क्षेत्रों में विकास को एक नई गति मिलेगी। प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे में आंध्र प्रदेश में लगभग 2 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन होगा, वहीं ओडिशा में वे प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे।

आंध्र प्रदेश में आज पीएम मोदी का दौरा

बता दें कि पीएम मोदी का आंध्र प्रदेश दौरा 8 जनवरी को विशाखापत्तनम से शुरू होगा, जहां वे 5:30 बजे के आसपास 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इनमें सबसे प्रमुख है एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की ग्रीन हाइड्रोजन हब परियोजना, जिसका शिलान्यास पुदीमदका में किया जाएगा। 

यह परियोजना राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन के तहत देश में अपनी तरह की पहली ग्रीन हाइड्रोजन हब होगी और इस पर करीब 1,85,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। यह परियोजना भारत को हरित ऊर्जा के क्षेत्र में एक बड़ी छलांग दिलाने वाली साबित होगी और पर्यावरणीय दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी आंध्र प्रदेश में 19,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न रेलवे और सड़क परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें विशाखापत्तनम में दक्षिण तट रेलवे मुख्यालय की आधारशिला रखना भी शामिल है। यह परियोजना न केवल रेलवे नेटवर्क को मजबूत करेगी, बल्कि इससे क्षेत्रीय विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। पीएम मोदी का यह कदम आंध्र प्रदेश के आर्थिक और सामाजिक विकास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।

ओडिशा में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन

प्रधानमंत्री का ओडिशा दौरा 9 जनवरी को भुवनेश्वर में शुरू होगा, जहां वे 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। यह सम्मेलन हर साल भारतीय मूल के विदेशों में बसे नागरिकों को एक मंच पर लाने का प्रयास करता है, ताकि वे अपने अनुभवों और विचारों का आदान-प्रदान कर सकें। प्रधानमंत्री मोदी इस सम्मेलन में भारत और प्रवासी भारतीयों के बीच संबंधों को मजबूत करने के उपायों पर चर्चा करेंगे। 

इस दौरान वे प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को भी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, जो विदेशों में रह रहे भारतीयों के बीच कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाने का एक प्रयास है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा आंध्र प्रदेश और ओडिशा दोनों राज्यों के लिए ऐतिहासिक महत्व का है। इन परियोजनाओं से न केवल इन राज्यों की विकास दर में वृद्धि होगी, बल्कि पूरे देश की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।


सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार