सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Bihar: आरा में हुआ बड़ा सड़क हादसा, महाकुंभ से लौट रहे 6 लोगों की मौत

आरा में महाकुंभ से लौट रहे छह लोगों की भीषण सड़क दुर्घटना में मौत।

Rashmi Singh
  • Feb 21 2025 10:37AM

बिहार के आरा में शुक्रवार यानी 21 फरवरी की सुबह महाकुंभ से लौट रहे छह लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह हादसा आरा-मोहनिया एनएच पर दुल्हीनगंज बाजार के पास हुआ, जब कार चालक ने तेज रफ्तार में खड़े एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार सभी छह लोग घटनास्थल पर ही मारे गए।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

हादसे के बाद जगदीशपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को बाहर निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा। मृतकों में पटना के जक्कनपुर स्थित सुदामा कॉलोनी निवासी संजय कुमार (60-62 साल), उनकी पत्नी करुणा देवी (55-58 साल), बेटे लाल बाबू सिंह (25 साल के आसपास), भतीजी प्रियम कुमारी (20 साल के आसपास) और दूर के रिश्ते की आशा किरण और जूही रानी शामिल हैं।

मृतकों का परिवार को दी हादसे की जानकारी

जानकारी के अनुसार,  कार का चालक लाल बाबू सिंह था, जो संजय कुमार का बेटा था। करुणा देवी, संजय कुमार की पत्नी थीं, जबकि प्रियम उनकी भतीजी थी। आशा किरण और जूही रानी इनके दूर के रिश्ते की थीं।

पटना से प्रयागराज के लिए लौट रहे थे लोग

मृतकों के साथ और भी लोग दूसरी गाड़ी में सवार थे। एक महिला कुसुम सिन्हा ने बताया कि वे लोग गुरुवार को पटना से प्रयागराज के लिए गए थे और महाकुंभ स्नान के बाद लौट रहे थे।

हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए

हादसे के बारे में जानकारी मिलने पर यह पता चला कि सड़क पर एक ट्रक खड़ा था और तेज रफ्तार में आ रही कार ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। संभावना जताई जा रही है कि कार के चालक को झपकी आ गई होगी, जिससे यह दुर्घटना हुई। हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए और आसपास के लोग मौके पर जुट गए। पुलिस की मदद से शवों को बाहर निकाला गया।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार