बिहार के बगहा से एक मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग लड़की के पिता ने अपनी बेटी के अपहरण का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पांच युवकों पर लव जिहाद का आरोप भी लगाया है। जिसका नाम है अंसारी, यूनुस, समसाद, सुलेमान और ईशा मियां बताया जा रहा है। घटना बुधवार (9 अप्रैल 2025) की है।
यह पूरा मामला पश्चिम चंपारण जिले के बगहा का है। पीड़िता के पिता शंकर प्रसाद ने ठकराहा थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए अंसारी (22), यूनुस (25), समसाद (24), सुलेमान (21) और ईशा मियां (45) समेत कुछ व्यक्तियों पर आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगाया गया है और इसके पीछे एक योजनाबद्ध ‘लव जिहाद’ की साजिश है, जिसमें गांव के मौलवी और संभवतः किसी मुस्लिम संस्था की भूमिका भी संदिग्ध है।
शंकर प्रसाद का कहना है कि यह केवल एक पारिवारिक मामला नहीं, बल्कि एक संगठित नेटवर्क का हिस्सा है, जो हिंदू लड़कियों को निशाना बना रहा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि उनकी बेटी को जल्द से जल्द बरामद किया जाए, आरोपियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई हो और इस पूरे नेटवर्क की उच्चस्तरीय जांच करवाई जाए। साथ ही उन्होंने गांव में रह रहे मौलवी की भूमिका की भी गहन जांच की मांग की है।
इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल पैदा हो गया है। स्थानीय जनप्रतिनिधि रमेश कुशवाहा ने प्रशासन पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, जिनमें हिन्दू लड़कियों को धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया गया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस बार भी मामले में लीपापोती हुई, तो वे खुद वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे।
ठकराहां थानाध्यक्ष ने शिकायत प्राप्त होने की पुष्टि की है और बताया कि मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है। वहीं, बगहा के एसडीपीओ कुमार देवेंद्र ने कहा कि इस संबंध में FIR दर्ज कर ली गई है और लगाए गए आरोपों की गहन जांच की जा रही है। जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।