उत्तर प्रदेश के लखनऊ और नोएडा को 13 जनवरी 2020 में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागी हुई थी. वहीं 26 मार्च 2021 को हुए दूसरे चरण में कानपुर और वाराणसी में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू हो गई थी. वहीं आज प्रदेश में आगरा, गाजियाबाद और प्रयागराज में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू हो चुकी है.
पुलिस कमिश्नर प्रणाली को मिली मंजूरी
दरअसल, योगी अदित्यनाथ की सरकार की कैबिनेट की बैठक में पुलिस कमिश्नर प्रणाली के विस्तार को मंजूरी मिल गई है. उत्तर प्रदेश के लखनऊ, नोएडा, वाराणसी और कानपुर के बाद अब आगरा, गाजियाबाद और प्रयागराज में पुलिस कमिश्नर प्रणाली के विस्तार को मंजूरी मिली है.
आगरा, गाजियाबाद और प्रयागराज में प्रणाली लागू
बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में कुल डेढ़ दर्जन प्रस्ताव पास हुए हैं. उत्तर प्रदेश के लखनऊ, नोएडा, वाराणसी, कानपुर, आगरा, गाजियाबाद और प्रयागराज में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू हुई है.
पुलिस कमिश्नरों की जलद होगी तैनाती
बता दें कि आगरा, गाजियाबाद और प्रयागराज में पुलिस कमिश्नरों की तैनाती जलद की जाएगी. साथ ही कानपुर में विजय सिंह मीणा और वाराणसी में ए सतीश गणेश को पुलिस कमिश्नर बनाया गया था.