दिल्ली में लगातार जिहादियों का आतंक बढ़ता जा रहा है. जिहादी लगातार हमारी भावनाओं को आहत करने का और हमारे त्योहारों को खराब करने का प्रयास करते रहते हैं. इसी के चलते दिल्ली में दिवाली से पहले फैजान खान ने “माँ दुर्गा” ज्वेलरी नाम कि एक गहनों की दुकान में अपने साथियों के साथ लूट की. बता दें कि फैजान खान ने बंदूक की नोक पर इस लूट को अंजाम दिया.
मामला दिल्ली के करावल नगर का है. फैजान खान ने करावल नगर में “माँ दुर्गा” ज्वेलरी नाम कि एक गहनों की दुकान में घुसकर लुट की. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. वीडियों में साफ दिखाई दे रहा है कि फैजान खान ने बंदूक की नोक पर घटना को अंजाम दिया.
फैजान खान आपने साथियों के साथ “माँ दुर्गा” ज्वेलरी नाम कि दुकान में घुसा और उसके बाद दुकानदार को बंदूक दिखाई. बंदूक कि नोक पर उसने लूट कि और उसके बाद वहां से फरार हो गया. बता दें कि फैजान खान मिनी पाकिस्तान नंद नगरी का निवासी है. दिल्ली पुलिस ने फैजान खान को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस आगे कि कारवाई कर रही है.