इनपुट- सुमित श्रीवास्तव, लखनऊ
लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना स्थित फीनिक्स प्लासियो मॉल घूमने आए युवक को दबंगों ने बेरहमी से पीटा; जिससे युवक बेसुध होकर गिर गया। प्लासियो माल के कर्मचारियों व सुरक्षाकर्मियों ने घायल व्यक्ति को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।
पीड़ित की पत्नी ने घटना के संबंध में बताया कि सन्दीप यादव निवासी सुप्पा राउज बुलाकी अण्डा थाना बाजार खाला लखनऊ में रहते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि शनिवार की शाम मुझे सूचना मिली कि मेरे पति सन्दीप यादव के साथ प्लासियो माल में मारपीट हुई है। उन्होंने बताया की मैं प्लासियो माल पहुंची तो वहां के गार्डों ने बताया कि मेरे पति को 4-5 लोगो ने बुरी तरह मारा जिससे वह बेहोश हो गये।
आपको बता दें कि प्लासियो माल के पास ही सुशांत गोल्फ सिटी थाने का पुलिस बूथ भी है जहां लगभग कोई ना कोई पुलिसकर्मी तैनात रहता है लेकिन मारपीट के दौरान मौके पर पुलिस भी नहीं पहुंची। घायल व्यक्ति की पत्नी ने बताया कि 2 दिन के बाद तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। प्लासियो मॉल के सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि 4 से 5 लोगों ने संदीप नामक व्यक्ति पर हमला किया जिससे वह बुरी तरह से घायल होकर बेहोश हो गए। सवाल ये है जब पुलिस बूथ बगल में है तो वहाँ पर तैनात पुलिसकर्मी क्यों नहीं बचा पाए।