इनपुट- रजत के. मिश्र, लखनऊ, twitter- rajatkmishra1
शहर के प्रसिद्ध जीआईसी ग्राउंड में आज प्रातः 6:45 बजे से 'योगोत्सव काउंटडाउन कार्यक्रम' का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के 81 दिन पूर्व उत्सव के रूप में मनाया गया, जिसका उद्देश्य समाज में योग के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
आयुष मंत्रालय, भारत सरकार, मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योग और अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं समरसता प्रांत प्रमुख राजकिशोर, सदर विधायक योगेश वर्मा, विशिष्ट अतिथि उमाशंकर मिश्र दद्दू, विश्व हिन्दू परिषद् के आचार्य संजय मिश्र तथा युवा समाजसेवी अंकुर शुक्ला उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ महर्षि पतंजलि के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ, जिसे मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों और अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगेश त्रिवेदी ने संयुक्त रूप से संपन्न किया। मनीष मिश्रा ने कार्यक्रम की प्रस्तावना पर प्रकाश डाला, जिसके पश्चात योग रंजन फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा नवरात्रि विशेष योग प्रस्तुति दी गई। योगगुरु मंगेश त्रिवेदी के निर्देशन में योगाचार्यों ने उपस्थित जनसमूह को कॉमन योग प्रोटोकॉल के तहत विभिन्न आसनों और प्राणायामों का अभ्यास कराया। मुख्य अतिथि राजकिशोर जी ने अपने संबोधन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह के महत्व पर प्रकाश डालते हुए समाज में योग की आवश्यकता और उसकी भूमिका पर बल दिया। सदर विधायक योगेश वर्मा ने नियमित योगाभ्यास के लाभों पर चर्चा करते हुए उपस्थित जनसमूह को इसे दैनिक जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया।
योगगुरु मंगेश त्रिवेदी ने बताया कि आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के 100 दिन शेष रहने पर हर दिन देश के अलग-अलग शहरों में यह काउंट डाउन कार्यक्रम आयोजित होते हैं। यह प्रसन्नता का विषय है कि इस श्रृंखला में 81 वें काउंट डाउन का योगोत्सव लखीमपुर शहर में आयोजित किया जा सका। कार्यक्रम का संचालन गंगापुत्र मनीष मिश्र मानू और योगाचार्य सूरज राय ने संयुक्त रूप से किया, जबकि क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार सचान ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। अंकुर शुक्ला व उनकी टीम के अथक परिश्रम से यह आयोजन ऐतिहासिक हुआ और सभी ने इसकी सराहना की।
इस कार्यक्रम में श्री हरिचरण सेवा संस्थान, फ्रेंड्स फॉर एवर फाउंडेशन, जिला आयुष समिति, खत्री वूमेंस क्लब, योग रंजन फाउंडेशन, पतंजलि महिला समिति, ब्रह्मकुमारी, ब्राम्हण संगठन, मॉर्निग वॉकर्स क्लब, जेसीआई, भारत विकास परिषद आदि का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में ऋतुराज बाजपेई, प्रणव त्रिवेदी, नितिन शुक्ला, अधिराज त्रिवेदी, रुचि ऋतुराज, रश्मि महेंद्रा, अनुज, कुलदीप गुप्ता, योगेश जोशी, प्रथम बाजपेयी, वैभव, अंकित त्रिवेदी, शरद, अशोक, अपूर्व, योगी कुलदीप, अमित शुक्ला, प्रिंस रंजन बरनवाल आदि की सक्रिय भागीदारी रही।