भारत को 26/11 मुंबई हमले के मामले में एक बड़ी सफलता मिलने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाने की प्रक्रिया तेज हो चुकी है। इस सिलसिले में भारतीय जांच एजेंसियों की टीमें अमेरिका में डेरा डाले हुए हैं और प्रत्यर्पण की कानूनी प्रक्रिया को अंतिम रूप देने में जुटी हैं।
तहव्वुर राणा पर 2008 में हुए भयावह आतंकी हमले में शामिल होने का आरोप है, जिसमें 166 मासूमों की जान चली गई थी। लंबे समय से भारत उसके प्रत्यर्पण की मांग कर रहा था, और अब यह मांग पूरी होती नजर आ रही है।
ISI और लश्कर-ए-तैयबा से गहरे रिश्ते
तहव्वुर हुसैन राणा को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सक्रिय सदस्य माना जाता है। वह डेविड कोलमैन हेडली का करीबी सहयोगी भी था। हमले की साजिश रचने से पहले राणा और हेडली के बीच कई मुलाकातें हो चुकी थीं। अमेरिकी जांच एजेंसियों के समक्ष हेडली ने अपने बयान में तहव्वुर राणा का नाम भी लिया था।
गौरतलब है कि डेविड हेडली वही आतंकी है, जिसने हमले से पहले मुंबई के ताज होटल, लियोपोल्ड कैफे, चबाड हाउस जैसी जगहों की रेकी की थी। बाद में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने इन्हीं स्थानों पर खूनी हमला बोला।
मुंबई दौरे में दो दिन पवई के होटल में रहा था राणा
भारत में दाखिल चार्जशीट के अनुसार, तहव्वुर राणा 11 नवंबर 2008 को भारत आया था और करीब 10 दिन यहां रुका। इस दौरान वह मुंबई के पवई इलाके के एक होटल (रेनासां होटल) में दो दिन ठहरा था।
बताया जाता है कि राणा ने हेडली के लिए फर्जी वीजा बनवाने में भी मदद की थी, ताकि वह भारत में एक नकली कारोबार का दिखावा कर सके। असल मकसद था हमले से पहले मुंबई में स्थित प्रमुख स्थानों की जासूसी करना। तहव्वुर राणा को मुंबई में होने वाले आतंकी हमले की पूरी जानकारी थी।
ई-मेल्स से खुला पाकिस्तान के ISI का राज
जांच एजेंसियों के हाथ तहव्वुर राणा और डेविड हेडली के बीच ईमेल पर हुई बातचीत भी लगी है, जिसमें पाकिस्तानी सेना के मेजर इकबाल का जिक्र सामने आया है। मेजर इकबाल आईएसआई से जुड़ा है और मुंबई हमलों की साजिश में उसकी भूमिका थी। ईमेल में हेडली ने मेजर इकबाल की ID भी मांगी थी।
भारतीय एजेंसियों ने मेजर इकबाल को भी इस साजिश में आरोपी बनाया है। वहीं, तहव्वुर राणा, जो कभी पाकिस्तानी सेना में डॉक्टर के पद पर रहा था, इस समय अमेरिका के लॉस एंजेलिस की जेल में बंद है और जल्द ही उसे भारत लाए जाने की उम्मीद है।