महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज यानी रविवार को राज्य में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई को तेज करने की बात की। उन्होंने कहा कि इन नागरिकों को शीघ्र ही उनके देश वापस भेजने के लिए प्रशासनिक स्तर पर पूरी तैयारी की जा रही है।
नागपुर में एक बयान में मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार अवैध रूप से मुंबई में रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कठोर कदम उठा रही है। उन्होंने बताया कि कार्रवाई पहले ही शुरू हो चुकी है और इन नागरिकों को उनके देश भेजने की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाएगी।
धार्मिक स्थलों को सरकारी नियंत्रण में लाने पर विचार
मुख्यमंत्री फडणवीस ने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने हिंदू धर्मस्थलों के अलावा अन्य धार्मिक स्थलों को भी राज्य सरकार के नियंत्रण में लाने की बात की थी। फडणवीस ने इस पर विचार करने का आश्वासन देते हुए कहा कि यह जनता की मांग है कि न केवल हिंदू मंदिर, बल्कि अन्य धर्मों के पूजा स्थलों को भी सरकारी नियंत्रण में लाया जाए।
राहुल गांधी के अभियान पर फडणवीस का आरोप
मुख्यमंत्री ने विधानसभा में राहुल गांधी के 'भारत जोड़ो अभियान' के समर्थन में कुछ नक्सल फ्रंटल संगठनों के होने का आरोप भी लगाया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले द्वारा इन संगठनों के नाम सार्वजनिक करने की मांग पर फडणवीस ने कहा कि इन संगठनों के खिलाफ पहले ही यूएपीए और अन्य कड़े कानूनों के तहत कार्रवाई की जा चुकी है।
महाराष्ट्र विशेष सार्वजनिक सुरक्षा विधेयक पर बातचीत
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सरकार द्वारा प्रस्तावित 'महाराष्ट्र विशेष सार्वजनिक सुरक्षा विधेयक, 2024' पर विरोध करने वाले संगठनों से विधानमंडल में चर्चा की जाएगी। इस विधेयक का मसौदा पुलिस के नक्सल विरोधी दस्ता की मांग के आधार पर तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि विधेयक पर चर्चा और विचार-विमर्श के बाद इसे पारित किया जाएगा, और आपत्ति जताने वाले संगठनों को संयुक्त चयन समिति के समक्ष अपना पक्ष रखने का मौका मिलेगा।